SDM दिव्या ओझा ने एक घूसखोर लेखपाल को किया सस्पेंड, रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने पर कार्रवाई

लेखपाल पर आरोप है कि उन्होंने खतौनी में नाम चढ़ाने के एवज में महिला से रिश्वत की मांग की थी। लेन-देन से जुड़ा ऑडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।
 

खरखोली ग्राम पंचायत के लेखपाल संदीप सिंह निलंबित

महिला से खतौनी में नाम चढ़ाने के एवज में मांगी गई थी रिश्वत

मांडवी सिंह ने किया भ्रष्टाचार का खुलासा

चंदौली जिले के सैयदराजा तहसील क्षेत्र के खरखोली ग्राम पंचायत के लेखपाल संदीप सिंह को भ्रष्टाचार के आरोप में एसडीएम दिव्या ओझा ने निलंबित कर दिया है। लेखपाल पर आरोप है कि उन्होंने खतौनी में नाम चढ़ाने के एवज में महिला से रिश्वत की मांग की थी। लेन-देन से जुड़ा ऑडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।

खरखोली निवासी मांडवी सिंह ने आरोप लगाया कि खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए लेखपाल पैसे की मांग कर रहे थे। जब उन्होंने मना किया तो लेखपाल ने कहा कि “नीचे से ऊपर तक सभी को हिस्सा देना पड़ता है।” महिला ने बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड किया और मुख्यमंत्री पोर्टल, डीएम चंदौली तथा एसडीएम सैयदराजा से शिकायत की।

काफी समय तक सुनवाई न होने के बाद महिला ने ऑडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम दिव्या ओझा ने बताया कि ऑडियो की जांच कराई गई और आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं। इसके बाद लेखपाल संदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने कहा कि “मामले की विस्तृत जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है, और दोष सिद्ध होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

इस कार्रवाई से तहसील और राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, ग्रामीणों ने एसडीएम के कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और आम जनता का प्रशासन पर भरोसा बढ़ेगा।