नौगढ़ में लेखपाल पर जानलेवा हमला करने वालों को तहसील में 6 माह तक हर दिन देनी होगी हाजिरी
बरबसपुर गांव में बारिश में गिरे मकानों की सत्यापन करने गया था लेखपाल
मनबढ़ों ने दौड़ाकर किया था हमला
SDM ने दी अनोखी जमानत
6 महीने हर दिन तहसील में हाजिरी लगानी होगी
चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ में लेखपाल को धमकाने और दौड़कर गांव से बाहर करने का मामला प्रकाश में आया है। चकरघटृटा थाना पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं एसडीएम विकास मित्तल ने ऐसा फैसला दिया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा बढ़ा दी—दोनों अभियुक्तों को छह महीने तक प्रतिदिन तहसील में हाजिरी देना अनिवार्य होगा।
बारिश में गिरे मकानों का सत्यापन करने गया था लेखपाल
आपको बता दें कि चकरघटृटा थाना क्षेत्र के पंचायत बरबसपुर में हल्का लेखपाल वैभव सिंह बारिश में गिरे आवासों और IGRS पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के समाधान के लिए गांव पहुंचे थे। वे जब प्रभावित परिवारों के आवास का सत्यापन कर रहे थे, तभी अचानक कुछ लोग ट्रैक्टर–ट्रॉली से उतरकर लेखपाल पर टूट पड़े।
बताया जा रहा है कि गाली-गलौज शुरू हुई तो लेखपाल ने विरोध किया, लेकिन तभी मनबढ़ लोगों ने लेखपाल को दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी दी। घबराया हुआ लेखपाल जान बचाकर भागा और गांव के ही एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल से किसी तरह वहां से निकल गया।
लेखपाल ने दर्ज कराई तहरीर, तीन पर मुकदमा दर्ज
थाना चकरघटृटा पहुंचकर लेखपाल ने गांव के इलियास, अवध नारायण और बनारसी गुप्ता के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेंद्र ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा, धमकी और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसडीएम का आदेश — 6 महीने रोजाना तहसील आओ
मामले की सुनवाई के दौरान एसडीएम विकास मित्तल ने अभियुक्तों को जमानत तो दे दी, लेकिन शर्त ऐसी कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। अभियुक्तों को अगले छह महीने तक प्रतिदिन तहसील में उपस्थित रहकर हाजिरी लगानी होगी।
एसडीएम के इस निर्णय को लोग “सख्त लेकिन सीख देने वाला कदम” बता रहे हैं। इससे मनबढ़ तत्वों को स्पष्ट संदेश गया है कि सरकारी कर्मचारियों से मारपीट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सरकारी कर्मचारी सहमे, अधिकारियों ने दी कड़ी चेतावनी
इस घटना के बाद क्षेत्र के राजस्व कर्मचारियों में तनाव और नाराजगी देखी जा रही है। एसडीएम ने चेतावनी दी है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।