अब SDM साहब मारेंगे स्कूलों में छापा, चेक करेंगे बच्चों को लाने वाली गाड़ियां
अब एसडीएम को मिली नयी जिम्मेदारी
स्कूली वाहनों के फिटनेस के जांच की जिम्मेदारी
जांचेंगे स्कूली गाड़ियों की फिटनेस व पंजीकरण
आपको बता दें कि परिवहन विभाग में 844 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। इनमें 242 वाहनों की फिटनेट अवधि समाप्त हो चुकी है। इसके बाद भी ऐसे वाहनों से बच्चों के ढोया जा रहा है, जिसके कारण हादसे होते हैं। बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा में हुए हादसे के बाद जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर एसडीएम के नेतृत्व में टीमें बनाकर स्कूली वाहनों की जांच का निर्देश दिया है। ये टीमें स्कूलों में जाकर वाहनों का सत्यापन करेंगी।
जानकारी के अनुसार टीम में एसडीएम के अलावा सीओ, खंड शिक्षा अधिकारी और परिवहन विभाग का एक अधिकारी शामिल रहेगा।
इस सम्बन्ध में एआरटीओ प्रशासन डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि टीम के बाबत फाइल तैयार कर डीएम को भेज दी गई है। जल्द ही स्कूली वाहनों की जांच शुरू की जाएगी।