SDM राम्या आर. की एक और कार्रवाई, दिवाली के पहले कोल मंडी के मुख्य मार्ग पर करायी साफ-सफाई
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र में इस समय एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या आर का हनक देखने को मिल रहा है और लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर उनके द्वारा ग्राम प्रधानों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की लापरवाही एवं अनियमितताओं को परखा जा रहा है। वही गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
उसी क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या आर द्वारा पिछले दिनों तहसील में पड़े प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को नियमताबाद विकासखंड के मन्नापुर गांव में पहुंचकर सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, इत्यादि का निरीक्षण किया गया जिसमें कि सभी की स्थितियां तो ठीक मिली लेकिन पंचायत भवन के बगल मे ग्राम समाज की भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था जिससे कि सरकारी निर्माण करने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया।
उसी क्रम में वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के चंदासी स्थित कोयला मंडी पर पहुंची और मौके पर मौजूद होकर पीडीडीयू पड़ाव मार्ग पर जमा हुए धूल को पानी का टैंकर तथा धूल साफ करने वाली प्रेशर मशीन लगाकर साफ सफाई कराई गई। वही निर्देशित किया गया कि सड़क किनारे किसी भी ट्रक को ना खड़ा होने दें जिससे गड्ढा ना बन पाए और पानी इत्यादि ना जमा हो।
वही इसके बाद नियमताबाद ब्लॉक के मढ़िया गांव में कई वर्षों से तहसील का चक्कर काट रहे एक बुजुर्ग के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया और हिदायत दिया कि अगर दोबारा इस तरह का कार्य किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
वही आपको बताते चलें कि वर्तमान में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या आर की कार्यशैली में उसे क्षेत्र के अवैध अतिक्रमणकारियों तथा ग्राम पंचायत में लूटपाट एवं भ्रष्टाचार करने वाले ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम सचिवों में खलबली मची हुई है। कब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट किस गांव में आ धमकेगीं यह किसी को पता नहीं।