एसडीएम सदर के निरीक्षण में इन लोगों पर हो गई कार्रवाई  

चंदौली जिले में आज मतदाता पुनरीक्षण की विशेष अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी चंदौली ने कई बूथों का निरीक्षण किया
 

सदर एसडीएम ने किया निरीक्षण

इन लोगों पर हो गई कार्रवाई  

चंदौली जिले में आज मतदाता पुनरीक्षण की विशेष अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी चंदौली ने कई बूथों का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश देने के साथ-साथ अनुपस्थित और लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया है ।

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सैयदराजा विधानसभा के बूथ संख्या 325, 326, 327, 328, 329, 330,.344, 345, 346, 354, 355, 356, 466, 357, 358 और 359 का उप जिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। सभी बूथ  पर बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित मिले।  

राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैयदराजा में पदविहित मंजूर अहमद अनुपस्थित थे, जिस के संबंध में इनका स्पष्टीकरण लिया जा रहा है तथा प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ मौके पर बंद मिला । बूथ लेवल अधिकारी बाहर बैठकर काम कर रहे थे। इस संबंध में प्रधानाध्यापक पवन कुमार पाल के विरुद्ध कार्रवाई किया जा रहा है।