अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड पर हुई छापेमारी, मौके पर मिले कागज ने खोले कई राज
आशाओं को कमीशन देकर चल रहे अवैध सेंटर
जांच व छापे के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा काम
उपजिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा की बड़ी कार्रवाई
जारी रहेंगे फर्जीवाड़ा करने वालों पर छापे
आपको बता दें कि जनपद में कई अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाये जा रहे हैं, जिसके चलते मरीजों को ठगने का काम किया जा रहा है। यह गोरखधंधा आशाओं के सहयोग से किया जा रहा है और उनको कमीशन भी दिया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने डिप्टी सीएमओ संजय कुमार सिंह तथा धानापुर सीएचसी के प्रभारी के साथ अवैध अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी की तो वहां कोई भी रजिस्ट्रेशन का कागजात नहीं मिला और न ही शिक्षित ऑपरेटर मिला। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी ने अवैध अल्ट्रासाउंड को सील करते हुए संचालक अनंत कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। छापेमारी के दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर से तीन आशाओं की पर्ची भी मिली है। इन आशाओं के खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बीतने के बाद भी जिले में अवैध रूप से चल रहे दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन आशाओं के दम पर किया जाता है। आशा खुद पर्ची लिखकर के अल्ट्रासाउंड सेंटर को देती हैं और उसी पर्ची पर अल्ट्रासाउंड करके मनमाफिक रिपोर्ट बनायी जाती है, जिसमें आधा कमीशन आशाओं को दिया जाता है और आधा अल्ट्रासाउंड सेंटर वाले रख लेते हैं। इस तरह का गोरखधंधा जनपद में बड़े पैमाने पर हो रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग केवल खानापूर्ति में लगा रहता है। जब शिकायत अधिकारियों तक पहुंचती है तो कभी-कभार छापेमारी करके उन्हें सील करने की कार्यवाही की जाती है।
साथ ही साथ इन अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों द्वारा व्यापक पैमाने पर गर्भपात भी कराया जाता है, जिसके कारण जिले में भ्रूण हत्याएं बढ़ती जा रही हैं।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि अब अभियान चलाकर अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्यवाही की जाएगी, जो भी अवैध सेंटर चल रहे हैं, उनको सील करते हुए संचालक के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
छापेमारी के दौरान डिप्टी सीएमओ संजय कुमार सिंह, धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।