सकलडीहा के इन 2 लेखपालों की थी कब्जेदारों से दोस्ती, SDM साहब ने कर दिया सस्पेंड
कार्य में लापरवाही पर एसडीएम ने दो लेखपालों को किया निलंबित
राजस्व विभाग में मचा हड़कंप
आदेश के बावजूद भी कब्जा हटाने में नहीं दिख रहे थे दिलचस्पी
चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा द्वारा दो लेखपालों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है। लेखपाल चंद्र प्रकाश त्यागी व कपिल देव यादव द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण नहीं हटाए जाने वह अतिक्रमणकारियों को लाभ पहुंचाने जाने की मंशा को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने दोनों लोगों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के बभनियाव रायपुर के लेखपाल कपिल देव यादव द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा मकान बना लिए जाने के बाद अतिक्रमणकारियो के खिलाफ कार्यवाही नहीं किए जाने व कब्जा नहीं हटाए जाने पर उप जिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार तथा राजस्व निरीक्षक द्वारा उनके खिलाफ अतिक्रमण कार्यों से मिलकर मामले को लटकाए जाने की रिपोर्ट मिली थी, जिस पर उप जिलाधिकारी ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था, स्पष्टीकरण में संतुष्ट जवाब नहीं मिलने के कारण गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सकलडीहा राजस्व निरीक्षक के कार्यालय से संबंध कर दिया है।
वहीं तहसील क्षेत्र के नगवा गांव के लेखपाल चंद्र प्रकाश त्यागी द्वारा भी ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमणकारियो द्वारा कब्जा किया जा रहा था, जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा टेलीफोन से कार्य को रोकने का निर्देश दिया लेकिन लेखपाल अतिक्रमणकारियों से की मिली भगत के कारण कहा गया कि कोई अतिक्रमण नहीं हो रहा है। जब वीडियो कॉलिंग पर ग्रामीणों द्वारा कार्य कराए जाने का वीडियो दिखाया गया तो उप जिलाधिकारी सकलडीहा ने तत्काल नगवा गांव के लेखपाल चंद्र प्रकाश त्यागी को भी निलंबित कर दोनों लेखपालों की जांच तहसीलदार सकलडीहा को सौंप दिया है।
दो लेखपालों पर एक साथ कार्यवाही होने से राजस्व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि जो भी लेखपाल अपने क्षेत्र में अतिक्रमण आदि समस्याओं का तत्काल निपटारा नहीं करता है या कहीं से भी कार्य मे लापरवाही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।