सपा प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद जवान के परिजनों से की मुलाकात, नौकरी का दिलाया आश्वासन

प्रदेश अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अरविंद का बलिदान देश के लिए गौरव की बात है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
 

सीआरपीएफ जवान अरविंद यादव के घर पहुंचे सपा नेता

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने दी श्रद्धांजलि

परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने का करेंगे प्रयास

चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र के पहाड़पुर मोलनापुर निवासी सीआरपीएफ जवान अरविंद यादव के परिजनों से बुधवार की शाम समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। अरविंद यादव की एक सप्ताह पूर्व उधमपुर जनपद के बसंतगढ़ स्थित कंदवा इलाके में ड्यूटी के दौरान बस हादसे में मृत्यु हो गई थी।

प्रदेश अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अरविंद का बलिदान देश के लिए गौरव की बात है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गौड़, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, विधानसभा अध्यक्ष सुभाष यादव, जिला पंचायत सदस्य रविंद्र यादव सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने शहीद के परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।