खून से लथपथ शव देख फैली सनसनी, भारी संख्या में जुटी भीड़

चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते यह खबर जंगल में आज की तरह फैल गई तो आसपास के लोग काफी भीड़ इकट्ठा हो ग‌ए।
 

परिजन लगा रहा हत्या कर शव को नहर में फेके जाने का आरोप

मामला प्रेम पंपंच से जुडा हो सकता है मामला

हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने का आरोप परिजनों ने लगाया
 

चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते यह खबर जंगल में आज की तरह फैल गई तो आसपास के लोग काफी भीड़ इकट्ठा हो ग‌ए। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त होने लगीं। लोगों ने लाश को देखकर उसकी पहतान सिद्धार्थ उर्फ लकी के रूप में हुयी है। वह खेखड़ा (रोहाखी) अपने ननिहाल रोहित के घर मुगलसराय अक्सर आता जाता रहता है ।

<a href=https://youtube.com/embed/UgLsN4S861Y?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/UgLsN4S861Y/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
वह बीती 12 सितंबर दिन गुरुवार को रोहित के घर मुगलसराय आता है। परिजनों ने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ को रोहित फोन करके हमेशा अपने यहां घर बुलाता है और हफ्तों रहता था। सिद्धार्थ का रोहित के यहां आना-जाना अक्सर लगा रहता है, जबकि रोहित ने बताया कि कटसिला में सिद्धार्थ की बड़ी मम्मी का मायका है। वहीं आता था।


वहीं रोहित बता रहा है कि सिद्धार्थ मेरे मामा के साथ 17 सितंबर की रात 9:00 बजे के करीब नहर पर बाइक से आया था। मामा का बोतल नहर में गिर जाने के कारण सिद्धार्थ नहर से बोतल निकालने गया। वह बोतल निकाल रहा था कि उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। इस दौरान मामा भी नहर में पहुंचे और उसे पकड़ने का प्रयास किया। सिद्धार्थ के सर का बाल पकड़ाया परंतु उनके हाथ से सरक कर आगे बह गया। इस दौरान सिद्धार्थ का सिर फट गया है। रात्रि में उसकी काफी खोजबीन हुई परंतु उसका शव नहीं मिला। रात में 112 नंबर पर पुलिस को भी सूचना दी थी। पुलिस भी आई परंतु उसका शव नहीं मिला।


आज सबेरे 10:00 बजे के लगभग जियो रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने कटसिला स्थित नहर में सिद्धार्थ का शव खून से लथपथ था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।


  मौके पर एस‌एच‌ओ गगन राज सिंह ने बताया कि नहर में डेड बॉडी मिली हुई है, जो सिद्धार्थ उर्फ लकी के नाम के लड़के की है। शव को पीएम हाउस के लिए चंदौली भेज दिया गया है व अग्रिम कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।