4.88 करोड़ से सड़कों पर लगेंगे साइनेज, सैलानियों को होगी सहूलियत
 

पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए सभी प्रमुख मार्गों पर 4 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से साइनेज लगाए जाएंगे। इससे सड़क मार्ग से आने वाले सैलानियों को सहूलियत होगी।
 

जिले के पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में लोगों को होगी सहूलियत

सरहद वाले प्रवेश मार्ग और चौराहों पर लगेंगे साइनेज

चंदौली जिले के पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए सभी प्रमुख मार्गों पर 4 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से साइनेज लगाए जाएंगे। इससे सड़क मार्ग से आने वाले सैलानियों को सहूलियत होगी। साइनेज के लिए पर्यटन विभाग ने 12 स्थलों को चिह्नित किया है।

आपको बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए जिले की प्रमुख सड़कों और चौराहों पर ईको पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए साइनेज लगाए जाएंगे। 10 से 12 स्थलों का प्रारंभिक तौर से चयन किया गया है जिसके संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही साइनेज के निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। चयनित स्थालों को प्रशासन से मंजूरी के बाद साइनेज का निर्माण अगले माह से शुरू करा दिया जाएगा।

बताते चलें कि जिले के पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी ने बताया कि जिले के ईको पर्यटन स्थलों पहुंचने के लिए जिले सरहद वाले प्रवेश मार्ग और चौराहों पर साइनेज लागने की योजना है। बिहार सहित वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर की तरफ से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए चकिया और नौगढ़ क्षेत्र में मौजूद ईको पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी।

साइनेज न होने से अक्सर पर्यटकों को भटकना पड़ता है। साइनेज में सिर्फ इंको पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए पर्यटन स्थल का नाम दूरी अंकित होगी। जिसकी मदद से पर्यटक अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।


ये हैं जिले के प्रमुख इको पर्यटन स्थल

चंद्रपुर वन्यजीव अभयारण्य में राजदरी, देवदरी जलप्रपात, मूसाखाड़, चन्द्रप्रभा, औरबाटाडू, छानपातर, लतीफशाह बीयर, मुजफ्फरपुर बीयर, लतीफशाह बांध, समेत दर्जनों प्राकृतिक स्थल मौजूद है।