ड्यूटी पर तैनात सैनिक के निधन से गांव में पसरा मातम, परिवार में मचा कोहराम
 

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले सेना के मेडिकल कोर में तैनात चन्दन पाण्डेय का बुधवार की रात में निधन हो गया। गुरुवार को जब परिजनों को मौत की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मचा गया।
 

लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले चंदन कुमार पांडेय की मौत

देहरादून में चल रही थी तैनाती

आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर थे तैनात

 

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले सेना के मेडिकल कोर में तैनात चन्दन पाण्डेय का बुधवार की रात में निधन हो गया। गुरुवार को जब परिजनों को मौत की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मचा गया। मृतक सैनिक वर्तमान में देहरादून में तैनात थे । मौत का कारण पता नहीं चल पाया । मौत की खबर से गांव में मातम छाया हुआ है। लोग शोक संवेदना देने के लिए घर पहुंच रहे है। 


बताते चलें कि लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले चंदन कुमार पांडेय पुत्र स्व0 गुलाब पाण्डेय 2012 में लखनऊ में ट्रेनिग किया । 2013 में चंडीगढ़ में पहली पोस्टिंग हुई । वर्तमान में देहरादून में आर्मी मेडिकल कोर में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर तैनात थे । बुधवार की रात में निधन हो गया । वह अपने पत्नी बच्चो के साथ वही रहते थे । छोटा भाई प्रिंस पाण्डेय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते है । इनकी माता गीता देवी गृहणी है । पत्नी मधुबाला,मृतक के तीन बच्चे, सताक्षी ,कृतिका व आयांश है। घर पर निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । वही गांव में मातम छाया हुआ है। हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन बीमारी से मौत की चर्चा की जा रही है। 


सैनिक के शव का इंतजार किया जा रहा है। गांव पर आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा ।