कप्तान के अगले शिकार बने चौकी इंचार्ज संतोष कुमार तिवारी, हल्के में लिया आदेश
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने किया सस्पेंड
मुगलसराय कस्बा प्रभारी संतोष कुमार तिवारी पर एक्शन
शराबियों पर नहीं कर रहे थे कार्रवाई
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में पब्लिक ड्रिंकिंग के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसकी रोकथाम हेतु थानों को चेकिंग अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया था, जिसमें थाना मुगलसराय के हल्का प्रभारी संतोष कुमार तिवारी द्वारा अपने हल्का क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग न करते हुए शराबियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई तथा इनके हल्का क्षेत्र में आदेशों को उल्लघंन किया गया। पुलिसकर्मी द्वारा कार्य सरकार को लेकर इस प्रकार की लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिसकर्मी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जाँच के आदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि जिले के वरिष्ठ अफसरों के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपदीय पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति की दृष्टि से जनपद सभी बाडर के थानों को बैरियर ड्यूटी के माध्यम से हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने व स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने- अपने क्षेत्र में सन्दिग्ध स्थानो पर लगातार चेकिंग व सर्च अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है। इन सब के साथ पुलिस संदिग्ध स्थानों पर गस्त के माध्यम संदिग्धों पर नजर रख रही है और आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति वाहनों को चेक कर रही है।
इसके अलावा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने भीड़ वाले इलाकों में गश्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों के अलावा होटल, रेस्टोरेंट व गेस्ट हाउस में भी चेकिंग की जा रही है। बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न न हों।
जनपदीय पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन संदिग्ध स्थानों, सार्वजनिक स्थलों, कस्बे में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के गश्त का उद्देश्य नागरिको मे सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना है ।