स्थानांतरण के बाद SP अंकुर अग्रवाल को दी गई भावभीनी विदाई, मातहतों से जाते-जाते मांगी इस बात के लिए माफी

अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ तथा थानाध्यक्ष ने एसपी के साथ कार्य करने के अनुभव को व्यक्त करते हुए कहा कहा कि कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान मुस्कुरा कर साहब हल कर देते थे।
 

पुलिस अधिकारियों ने की कार्यशैली की तारीफ

कई लोगों ने शेयर किये अपने-अपने अनुभव

विदाई में लॉकरकांड पर भी हुयी चर्चा

एसपी साहब ने अपनी गलती सुधारने के लिए मांगा सुझाव

चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक रहे अंकुर अग्रवाल का स्थानांतरण बांदा जिले के पुलिस कप्तान के रूप में होने के बाद मंगलवार को पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में जिलाधिकारी, सीडीओ सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जनपद में 22 महीने के लंबे कार्यकाल का अनुभव मातहतों ने अलग-अलग अंदाज में व्यक्त किया।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक हमारे साथ कम समय में अपनी कार्यशैली से हमको अपना मुरीद बना लिये हैं। मैं उनके साथ काफी घुल-मिल गया था। वह जहां जाएंगे अपनी अच्छी कार्यशैली की छाप छोड़ते जाएंगे। वह उनके सफल जीवन की कामना करते हैं।
 
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अपना अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि मेरा इस जनपद में बहुत अच्छा अनुभव रहा और यहां के लोगों  की कार्यशैली भी अच्छी रही। उन्होंने खुले दिल से लोगों से अपील किया कि आप लोगों को जब भी मेरी जरूरत पड़े तो मुझे याद करिएगा। मैं चंदौली के एसपी की तरह ही आपके साथ खड़ा रहूंगा। अपने मातहतों से भी भावुक अपील करते हुए कहा है कि मुझसे भी कुछ गलतियां हो सकती हैं, अगर किसी के साथ अनजाने में गलती हुई हो वह मुझसे बात कर सकता है। आने वाले पुलिस अधीक्षक से बात करके उन गलतियों को सुधारने का प्रयास करूंगा।

अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ तथा थानाध्यक्ष ने एसपी के साथ कार्य करने के अनुभव को व्यक्त करते हुए कहा कहा कि कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान मुस्कुरा कर साहब हल कर देते थे। जनपद में सबसे बड़े क्राइम के रूप में इंडियन बैंक में चोरी का भी जिक्र करते हुए सीओ मुगलसराय ने बताया कि चोरी के बाद जहां उसकी खुलासे के लिए प्रयास किया जा रहा था। वहीं उपभोक्ताओं द्वारा अपनी चोरी गई आभूषणों की मांग के लिए प्रदर्शन किया जा रहा था। इस तरह की परेशानी सहित अन्य मुश्किल परिस्थितियों का भी मुस्कुरा कर समस्याओं को हल कर देते थे।

इस अवसर पर सीडीओ सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ युगल किशोर राय, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती, सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय, सीओ सदर रामवीर सिंह, दीनदयाल नगर अनिरुद्ध सिंह, सीओ चकिया, सीओ नौगढ़, सीओ फायर ब्रिगेड सहित अन्य इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।