चंदौली में 4 इंस्पेक्टरों का तबादला, अलीनगर और नौगढ़ के थाना प्रभारी बदले गए

पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई है कि नए स्थानों पर तैनाती के बाद ये अधिकारी स्थानीय अपराध नियंत्रण, जन शिकायतों के समाधान और थाने के समुचित संचालन में अहम भूमिका निभाएंगे।
 

कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए एसपी का कदम

दिनभर साथ रहने वाले 2 पुलिस अफसरों को दी तैनाती

भरोसा जीतने में सफल रहे अनिल कुमार पांडेय

सुरेन्द्र यादव की थाना पाने की इच्छा पूरी

चंदौली जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने रविवार को चार इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया। आदेश जारी करते हुए एसपी ने सभी अधिकारियों को तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी तरह की प्रशासनिक या कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या न हो।

अलीनगर और नौगढ़ में नई तैनाती
लंबे समय से पुलिस अधीक्षक के वाचक पद पर कार्यरत इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय को हटाकर अलीनगर थाने का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव को नौगढ़ थाने की कमान सौंपी गई है।

मुख्यालय पर वापसी और अपराध शाखा में भेजे गए अधिकारी
अलीनगर थाने के प्रभारी रहे विनोद कुमार मिश्रा को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाकर जिला मुख्यालय पर तैनात किया गया है। इसी तरह नौगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव को अपराध शाखा की विवेचना सेल में भेजा गया है।

विश्वास के साथ सौंपी गई जिम्मेदारी
तबादला सूची से साफ है कि पुलिस अधीक्षक ने अपने साथ लंबे समय तक कार्य कर चुके अधिकारियों अनिल कुमार पांडेय और सुरेंद्र यादव पर एक बार फिर भरोसा जताया है। अनिल कुमार पांडेय इससे पहले चंदौली कोतवाली और बबुरी थाने का प्रभार संभाल चुके हैं, जबकि सुरेंद्र यादव को पहली बार जिले में किसी थाने की कमान सौंपी गई है।

पेशेवर अनुभव और पृष्ठभूमि
अनिल कुमार पांडे का थाना प्रभार संभालने में लंबा अनुभव रहा है और उन्हें सख्त व अनुशासित कार्यशैली के लिए जाना जाता है। वहीं, सुरेंद्र यादव लंबे समय तक यातायात प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं और हाल ही में उन्हें जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया था। यह उनका जिले में किसी थाने पर पहली पोस्टिंग है, जिसे लेकर पुलिस महकमे और स्थानीय लोगों में चर्चा है।

कानून-व्यवस्था में सुधार का प्रयास
पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई है कि नए स्थानों पर तैनाती के बाद ये अधिकारी स्थानीय अपराध नियंत्रण, जन शिकायतों के समाधान और थाने के समुचित संचालन में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही या जनता से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।