..तो क्या सीओ व सपा विधायक पर भी होगी कार्रवाई, एसपी ने दिए कुछ ऐसे ही संकेत
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और पुलिस के बीच हुई झड़प और लाठी भांजने की घटना की जांच कराकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है और कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
क्या सीओ व सपा विधायक पर भी होगी कार्रवाई
एसपी ने दिए कुछ ऐसे ही संकेत
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और पुलिस के बीच हुई झड़प और लाठी भांजने की घटना की जांच कराकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है और कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया था। साथ ही साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं से संपर्क करके उनको शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपने के लिए कहा गया था, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने शांति भंग करने की कोशिश की है और वह मुख्यमंत्री की जनसभा स्थल पर जबरन जाकर हंगामा करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें जनसभा स्थल से काफी दूर रोक दिया है।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की कुछ नोकझोंक और झड़प भी हुई है। इस पूरे मामले में जांच कराने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
देखें वीडियो : मुख्यमंत्री ज्ञापन देने जा रहे सपा नेताओं की पुलिस से भिड़ंत, चली लाठियां
वहीं लाठीचार्ज के मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सारे फुटेज और वीडियो की क्लिप देखकर यह तय किया जाएगा कि वहां पर क्या हुआ था और किन परिस्थितियों में पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा और उसी के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
सपा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो इसके लिए पुलिस पहले से ही अलर्ट थी। ऐसे में अगर विधायक व अन्य समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा किसी भी प्रकार की हरकत की गई है तो उसकी भी जांच की जाएगी और नियमानुसार सब के ऊपर कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सारे दिग्गज नेता आज एकजुट होकर जिले की समस्याओं पर मुख्यमंत्री तो ज्ञापन देने जा रहे थे। इस कार्यक्रम में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के साथ पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सुधाकर कुशवाहा सहित तमाम नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।