SP ने छात्रों को दी साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी, साथ में बांटे टैबलेट 
 

जिला मुख्यालय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा टेबलेट वितरित किया गया और इस टैबलेट के दुष्परिणाम की चेतावनी से बचने के लिए चेतावनी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष कर साइबर क्राइम से सचेत रहने की बारीकियां को बताया।
 

 साइबर अपराध की दुनिया से बचने की सलाह

कभी भी आप हो सकते है साइबर अरेस्ट

जानिए कैसे खुद को बचा सकते हैं आप

 

चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा टेबलेट वितरित किया गया और इस टैबलेट के दुष्परिणाम की चेतावनी से बचने के लिए चेतावनी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष कर साइबर क्राइम से सचेत रहने की बारीकियां को बताया। साथ ही कहा कि आप छोटी सी गलती से आप कभी भी साइबर अरेस्ट हो सकते हैं। अगर सावधानी नहीं बरती तो मालामाल होते हुए भी कंगाल हो सकते हैं ।


आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित जगदीश सराय के मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस कॉलेज में पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांघे द्वारा 168  छात्र छात्राओं को टटैबलेट वितरित किया गया। इस टैबलेट वितरण के अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने चेताया कि सरकार द्वारा इस टैबलेट के माध्यम से आपकी शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के साथ आपके सहूलियत के लिए दिया जा रहा है, लेकिन आजकल दिनों दिन साइबर क्राइम का तरीका बदलता जा रहा है। जिससे कोई भी इसका शिकार हो सकता है विशेष कर इस समय साइबर अरेस्ट का मामला जोरों पर आ रहा है। इससे बचने के लिए आप तो स्वयं सचेत होते हुए अपने से लगे हुए सगे संबंधी,माता-पिता को भी इस घटना से सचेत रहने के लिए जागरुक करिए ।

 पुलिस अधीक्षक में उदाहरण देते हुए छात्राओं को बताया कि आजकल फोन पर वीडियो कॉल आता है और एक ऑफिस में इस तरह से धमकाया जाता है कि आपका बच्चा तस्करी या मर्डर या किसी बड़े क्राइम में पकड़ा गया है और आपको इस तरह से वीडियो कॉल के माध्यम से धमकाएंगे कि आप उनके झांसे में आते रहेंगे और उसे छोड़ने के लिए या उसे बचाने के लिए आपसे मोटी रकम की मांग करेंगे, वह भी ऑनलाइन जितना देर आप उनसे बात करते रहेंगे एक तरह से आप साइबर अरेस्ट में रहेंगे। वह आपको अपने कब्जे में लेकर एक तह से गिरफ्तार करने का प्रयास करते हैं और आए दिन इस तरह का मामला आ रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग में भी इसी तरह की फ्राड गिरी हो रही है। आप नहीं है और आप ऑनलाइन सामान मंगाए हैं जिसकी जानकारी लेकर आपसे ओटीपी मांगेगा और उस ओटीपी से आपके खाते की जानकारी हो जाएगी, जितना खाते में रहेगा सारा पैसा खाली हो जाएगा।

  
इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक को बुके एवं अंगवस्त्र से चेयर मैंने डॉ महेंद्र नारायण पांडे ने स्वागत किया। मैक्सवेल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के एन पांडे ने भी संबोधन के माध्यम से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।

 इस अवसर पर सीओ सदर राजेश कुमार राय और कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ आर प्रमिला,वाइस प्रिंसिपल गौरव तिवारी , डॉ एस एन पांडे सहित टीचर एवं छात्र उपस्थित रहे।