पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार का हुआ तबादला, भेजे गए प्रतापगढ़

चंदौली जिले की लोकसभा चुनाव हारने  के बाद  पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची में चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार का भी नाम शामिल हो गया है।
 

चंदौली जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे आदित्य लांग्हे

अबतक एसपी रेलवे के पद पर आगरा में थे तैनात

2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं आदित्य लांग्हे

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक सहित प्रदेश के 8 पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह तबादले की एक्सप्रेस धीरे धीरे रफ्तार पकड़ेगी। लोकसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा नेताओं से मिले फीडबैक के आधार अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है।

 बता दें कि चंदौली जिले की लोकसभा चुनाव हारने  के बाद  पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची में चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार का भी नाम शामिल हो गया है। एसपी को चंदौली जिले के प्रतापगढ़ जिले में भेजा जा रहा है।

चंदौली के एसपी के तबादले के साथ ही साथ 8 पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर कर दिया गया है। प्रदेश सरकार के द्वारा डॉक्टर अनिल कुमार के स्थान पर  पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के पद पर तैनात आदित्य लाग्हे को चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है।

इसके साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची आप देख सकते हैं...