अब गुप्त कांवड़ के रूट का एसपी ने किया निरीक्षण, दिए ये आदेश
पुलिस अधीक्षक ने देर रात किया दौरा
गुप्त कावड़ के लिए रुट का लिया जायजा
धरौली से लेकर रामनगर तक के रूट के बारे में ली जानकारी
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे अक्सर देर रात्रि बिना पूर्व सूचना के रात्रि में औचक निरीक्षण किया करते हैं। एक बार फिर दिनांक 24 अगस्त की रात्रि में गुप्त कावड़ त्यौहार के दृष्टिगत रूट, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु ड्यूटी पर तैनात समस्त अधिकारियों व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए सड़कों पर देर रात तक घूमते नजर आए।
श्रावण मास के समाप्ति के उपरांत पड़ने वाले प्रथम सोमवार को बिहार राज्य के थानाक्षेत्र चांद, चैनपुर, भभुआ आदि ग्रामों से जल चढ़ाने हेतु प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों द्वारा जलाभिषेक किए जाने की परम्परा है, जिसके क्रम में दिनांक-24 अगस्त 2024 को जनपद वाराणसी स्थिति रामनगर घाट से श्रद्धालुओं द्वारा जल लेने हेतु प्रस्थान कर जनपद चन्दौली के थानाक्षेत्र सैयदराजा स्थिति पुलिस चौकी धरौली सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश कर थाना चन्दौली अन्तर्गत नवही पुलिया कस्बा चंदौली इलिया मोड़ से नेशनल हाई-वे मार्ग के रास्ते थानाक्षेत्र अलीनगर अंतर्गत पचफेड़वा जगदंबा पेट्रोल पम्प कटारिया मोड़ होते हुए रामनगर वाराणसी घाट से जल लेने के उपरांत दिनांक-25 अगस्त 2024 को थानाक्षेत्र सैयदराजा स्थिति धरौली चौकी के पास दशरथ इण्टर कालेज के पास विश्राम के बाद देर सायं काल ग्राम अमाव थानाक्षेत्र चैनपुर जनपद भभुआ बिहार स्थित शिव मंदिर पर दिनांक 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार को जलाभिषेक करने हेतु प्रस्थान करते हैं।
उक्त श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व रूट आदि का पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा औचक निरीक्षण कर चेक किया गया और सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही रास्ते में किसी तरह की परेशान न होने के लिए सभी चीजों पर नजर रखने के लिए कहा गया।