रात में अलीनगर थाने पर आ धमके कप्तान, एक-एक काम का किया निरीक्षण
एसपी ने किया अलीनगर का औचक निरीक्षण
कई कमियों को देखकर सुधारने के दिए निर्देश
चेकिंग व सीसीटीवी पर भी दिया जोर
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रात्रि में थाना अलीनगर का औचक निरीक्षण कर थाने के कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित लोगों को व्यवस्थाएं सुधारने का निर्देश दिया। इसके साथ ही साथ इलाके में रात्रि गस्त व चेकिंग में लगे अधिकारी व कर्मचारी का जरिए वीडियो कॉल ड्युटी प्वाइंट चेक किया गया। समय पर ड्यूटी निकालने व ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद रहने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लापरवाही न करने की बात कही गयी।
दिनांक 22 और 23 अक्टूबर 2024 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना अलीनगर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिकॉर्डों को अपडेट करने, साफ सफाई रखने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया गया।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने, रात्रि गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने, एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
सीसीटीवी कैमरा 24x7 चलता रहेः-
थाना अलीनगर परिसर व कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी की गयी, किसी भी दशा में सीसीटीवी की पावर सप्लाई बन्द न हो, बिजली चले जाने पर जनरेटर या इनवर्टर की सप्लाई दी जाय ।
C-Plan व डिजीटल वालंटियर ग्रुप को रखे अपडेट-
जनपद के समस्त थानों में बने प्रत्येक गांव के संभ्रान्त व्यक्तियों का ग्रुप जिसे डिजिटल वालंटियर ग्रुप के नाम से बनाया गया है, जिससे किसी घटना की सूचना समय से मिल जाती है तथा किसी भी गुमशुदा के तलाश में इस ग्रुप का बड़ा महत्व है । इस ग्रुप में सभी गांव के 10-10 लोगो जोड़ा जाय जिससे पुलिस व जनता एक दूसरे के काम आ सकें । C-PLAN ऐप में भी वर्तमान प्रधान की सूची भी अपडेट कर ली जाय।
इसके साथ ही थाना प्रभारी को रात्रि गश्त सुचारू रूप से किए जाने व वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के आदेश दिए। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने हेतु थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । मौजूदा पुलिस कर्मचारियों से कामकाज के बारे में जानकारी ली गई । थाना क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त एवं वाहन चैकिंग को तेज कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष, थाना प्रभारी अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा , व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।