सावन के दूसरे सोमवार के पहले कप्तान ने देखी तैयारी,  जागेश्वर नाथ मंदिर का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंदिर में गर्भ गृह के साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस के जवान और जागेश्वर नाथ सेवा समिति के वालंटियर लगातार सक्रिय रहेंगे।
 

SP आदित्य लांग्हे ने जागेश्वर नाथ मंदिर का किया औचक निरीक्षण

सोमवार को लगने वाले मेले के सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मेले के दौरान कांवड़ियों की रहेगी विशेष व्यवस्था

चन्दौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत हेतिमपुर ग्राम स्थित बाबा जागेश्वरनाथ धाम में  सावन मास के सोमवार को लगने वाले मेले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रविवार की देेर शाम बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए मेले के दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

बता दें कि निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंदिर में गर्भ गृह के साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस के जवान और जागेश्वर नाथ सेवा समिति के वालंटियर लगातार सक्रिय रहेंगे। उन्होंने मंदिर को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही पुलिस की जवानों की तैनाती करने, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने, गर्भ गृह में सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कांवड़ियों के आने वालें रास्तों के मुकम्मल व्यवस्था, मंदिर परिसर में पेयजल, शौचालय, मेडिकल कैंप की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

 इस दौरान थाना प्रभारी अतुल प्रजापति, चौकी इंचार्ज अभिनव गुप्ता , गिरीश राय, दिनेश पटेल, सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह, महंत अनूप गिरी, वालंटियर अंबुज मोदनवाल आदि मौजूद रहे।