इंस्पेक्टर अरविंद कुमार यादव को नई तैनाती, बने साइबर सेल प्रभारी
 

माना जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक में यह जिम्मेदारी कुछ खास कारणों से सौंपी है। अरविंद कुमार यादव एक तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में जाने जाते हैं और कई सालों से वह साइड पोस्टिंग में चल रहे हैं।
 

साइबर सेल के प्रभारी से हटाए गए अजित कुमार सिंह

एसपी ने इंस्पेक्टर अरविंद कुमार यादव को दी जिम्मेदारी

तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में जाने जाते हैं अरविंद कुमार यादव


चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार IGRS सेल के प्रभारी के रूप में तैनात इंस्पेक्टर अरविंद कुमार यादव को नई तैनाती दी है और उनको अजीत कुमार सिंह की जगह साइबर सेल का नया प्रभारी नियुक्त किया है।

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा देर राज जारी की गई जानकारी के अनुसार आईजीआरएस प्रभारी के रूप में तैनात किए गए अरविंद कुमार यादव को वहां से हटकर साइबर सेल के प्रभारी के रूप में काम करने का निर्देश जारी किया गया है। वहीं साइबर सेल के प्रभारी के रूप में तैनात अजित कुमार सिंह को पुलिस लाइन में आमद करने के लिए कहा गया है।

 माना जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक में यह जिम्मेदारी कुछ खास कारणों से सौंपी है। अरविंद कुमार यादव एक तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में जाने जाते हैं और कई सालों से वह साइड पोस्टिंग में चल रहे हैं। साइबर सेल में होने वाले अपराधों को देखते हुए अरविंद कुमार यादव को यह जिम्मेदारी खासतौर पर सौंपी गई है।