मुगलसराय में जाम व अतिक्रमण को खत्म कराएंगे एसपी, बोले- 12 घंटे सड़क पर होगी गश्त
नगर में जाम की समस्या को देखते हुए आदेश
एसपी ने बनाई गई 6 सदस्यीय टीम
जीटी रोड पर 12 घंटे गश्त करेगी नयी टीम
चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में जाम की समस्या को देखते हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने शाम के समय जीटी रोड का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुगलसराय कोतवाली और यातायात पुलिस की 6 सदस्यीय टीम बनाकर जीटी रोड पर 12 घंटे गश्त करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने सीओ अनिरुद्ध सिंह को मुगलसराय कोतवाली के एक एसआई और दो कांस्टेबल के साथ यातायात पुलिस से एक एसआई और दो कांस्टेबल की संयुक्त टीम गठित करने का निर्देश दिया। कहा कि यह टीम सपा कार्यालय से लेकर सुभाष पार्क तक दिन में लगातार भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेगी कि सड़क किसी प्रकार का अतिक्रमण हो सके।
इसके साथ ही साथ एसपी ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के आसपास कोई वाहन और ठेला खड़ा न होने पाए। अगर ऐसा दिखा तो गश्ती वाली टीम पर कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि एसपी साहब ने चार्ज लेने के बाद मुगलसराय की भीड़भाड़ व ट्रैफिक पर खास तरीके से फोकस किया है। पहले दिन ही पैदल मार्च करके हाल जानने की कोशिश की थी। उसके बाद लगातार मातहतों को निर्देश देकर फॉलोअप कर रहे हैं।