यातायात प्रभारी व सदर कोतवाल को एसपी ने सौंपा खास काम, बोले-अब जाम लगा तो खैर नहीं
यातायात प्रभारी को एसपी ने दिए निर्देश
मुगलसराय में स्टेशन के आसपास का जाम हटाने का फरमान
गेट के दोनों ओर नहीं लगेंगे ठेले
नहीं खड़ी होंगी अवैध रूप से सवारी गाड़ियां
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचार रूप से संचालित करने के लिए पहले दिन से ही प्रयास किया जा रहा है। लेकिन मुगलसराय में कोई खास असर न दिखने पर आज यातायात प्रभारी की जमकर क्लास लगायी। साथ ही कहा कि रेलवे के गेट से दोनों ओर 100 मीटर दूरी तक कोई भी दुकान या ठेले नहीं लगेंगे।
इसके अलावा आज अपर पुलिस अधीक्षक तथा यातायात क्षेत्राधिकारी और डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था को लेकर एक सरल प्लान बनाया जाए, जिससे मुगलसराय तथा अन्य जगहों पर आम जनता को जाम के झाम को झेलना ना पड़े। इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारियों को चिन्हित की गई स्थानों को खाली कराने का काम सौंपा है। साथ ही वहां अवैध तरीके से लगने वाले ठेले की दुकान को हटाने का निर्देश दिया है।
कहा कि वीआईपी गेट के दोनों स्थान से 100 मीटर दूरी तक कोई भी दुकान ठेले नहीं लगेंगे। ताकि आम जन मानस को जाम के समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं उन्होंने चंदौली के जिला मुख्यालय तथा कचहरी के पास बनाए गए स्टैंड पर गाड़ियों को खड़ा करने तथा आम जनता को मिलने वाली सुविधा में ढिलाई बरतने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सदर कोतवाल को निर्देशित किया कि जाम की समस्या नहीं होनी चाहिए और उसके लिए पॉइंट पर जाकर हर व्यवस्था को पहले जैसे सुचारू से चलाया जाए, ताकि आम जनता को इस समस्या से निजात मिल सके।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चंदौली जिले की भौगोलिक स्थिति को समझने के साथ-साथआम जनता की समस्याओं को निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है । जिसके क्रम में उन्हें जैसे ही उनको समस्याओं की जानकारी होती है तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित कर उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास निरंतर जारी है।
इसी क्रम में यातायात प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि नाबालिक बच्चों द्वारा टोटो या टेंपो चलाने की शिकायत जो मिल रही है। उस पर नकेल कसी जाए और ऐसे नाबालिक चालकों को उनकी गाड़ियां जब्त कर ली जाएं ताकि आम जनता के साथ उनकी भी जान की रक्षा हो सके ।