एक ही झटके में हटा दिए गए 134 पुलिसकर्मी, तबादला आदेश से खूंटागाड़ सिपाहियों में खलबली
जानिए किस थाने से हटे सबसे अधिक सिपाही
कहां से कहां भेजे गए हेड कांस्टेबल
तत्काल नयी जगह ज्वाइन करने का फरमान
एसपी आदित्य लांग्हे का एक और फरमान
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तबादले की प्रक्रिया जारी रखते हुए एक बार फिर भारी भरकम फेरबदल किया है। अबकी बार उन्होंने हेड कांस्टेबल को इधर से उधर करने का फरमान जारी किया है।
जनपद के विभिन्न थानों पर 3 साल से अधिक समय तक जमे हुए 134 हेड कांस्टेबल का तबादला करते हुए एक जगह से दूसरी जगह भेज दिया है। एक ही झटके में 134 पुलिसकर्मियों के तबादले से पूरे महकमे में खलबली मची हुई है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से तबादला सूची देर रात जारी कर दी गयी और तत्काल सभी मुख्य आरक्षियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र से मुक्त करते हुए नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के लिए निर्देशित किया है। इसमें लापरवाही पर रखने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।