एक इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों का तबादला, हटाए गए मारूफपुर के चौकी इंचार्ज
मारूफपुर पुलिस चौकी के प्रभारी हटाए गए
उप निरीक्षक तरुण पांडेय को मिला चौकी का चार्ज
इनका भी हुआ है तबादला
चंदौली के पुलिस अधीक्षक में एक बार फिर पांच पुलिसकर्मियों पर तबादला कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस की सुबह उन्होंने एक और आदेश जारी करते हुए एक इंस्पेक्टर तथा चार उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया और सभी को नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर लेने का आदेश दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से हटकर अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में अलीनगर थाने पर तैनात किया गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक तरुण पांडे को मारूफपुर पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाकर बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भेजा गया है, जबकि मारुफपुर चौकी प्रभारी का कार्यभार देख रहे उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला को वहां से हटाते हुए शहाबगंज थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक राजेंद्र यादव को न्यायिक सम्मन सेल में भेजा गया है, जबकि उप निरीक्षक शिव लाल्ला पांडेय को एंटी रोमियो सेल में नयी तैनाती दी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए सभी स्थानांतरण वाले पुलिसकर्मियों को यथाशीघ्र पुराने स्थान से रिलीव होकर नए तनाती स्थल पर ज्वाइन करने का निर्देश जारी किया है, ताकि वहां के कामकाज में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जा सके।