एसपी साहब ने पुलिस लाइन में तैनात 20 उपनिरीक्षकों को थाने पर भेजा, जावेद सिद्दीकी लाइन हाजिर
5 पुलिस चौकियों को मिले नए प्रभारी
21 उपनिरीक्षकों का किया तबादला
सैयदराजा-बलुआ थाने को मिले नए एसएसआई
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक में एक बार फिर डेढ़ दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों के तबादला करके पुलिस महकमे में कई लोगों को इधर से उधर कर दिया है। आज जारी की गई तबादला सूची में 21 उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से हटाकर विभिन्न स्थानों पर तैनाती दी गई है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस लाइन से थाना मुगलसराय में तैनात किया गया है, जबकि प्रभु नाथ राय और रामसमुझ राम को पुलिस लाइन से इलिया थाने में भेजा गया है। वहीं जितेंद्र बहादुर यादव को पुलिस लाइन से अलीनगर थाने में तैनाती मिली है।
कई चौकी प्रभारी बदले
उपनिरीक्षक तरुण कुमार कश्यप को चौकी प्रभारी मजिहदां बनाया गया है। इसके अलावा सूर्य प्रताप सिंह को मोहरगंज पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है, जबकि ब्रह्मा शंकर राय चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार पुलिस चौकी बनाए गए हैं। इसके अलावा दुर्गेश कुमार यादव को चंदौली कस्बे का नया कस्बा प्रभारी बनाया गया है। जबकि रविकांत चौहान को कंदवा थाने की रामपुर पुलिस चौकी का नया चौकी इंचार्ज तैनात किया गया है।
इसके अलावा तेजवीर सिंह-धीना, अनिल कुमार सिंह-बबुरी, राम अवध यादव-बबुरी, इंद्रासन यादव-चकिया, सुरेंद्र यादव-मुगलसराय, रामप्यारे-सैयदराजा. श्रीमती मालती प्रजापति-चंदौली कोतवाली, राकेश यादव-बबुरी थाने पर भेजा गया है।
वहीं जावेद सिद्दीकी अलीनगर थाने से पुलिस लाइन में भेजे गए हैं। इसके अलावा उप निरीक्षक शैलेश कुमार यादव को बलुआ थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाकर भेजा गया है, जबकि संतोष यादव सैयदराजा थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात किए गए हैं। वही वीरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर साइबर थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।