SP चंदौली ने जारी की एक और तबादला सूची,  9 उपनिरीक्षकों को कर दिया इधर से उधर

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों के तबादले के बाद अब 9 उप निरीक्षकों का भी तबादला किया गया है, जिसमें कुछ को चौकी प्रभारी बनाया गया है तो कुछ लोगों को थाने से भी संबद्ध किया गया है।
 
ये हैं आपके इलाके के नए चौकी प्रभारी, देखिए कहां गए पुराने वाले दारोगाजी

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों के तबादले के बाद अब 9 उप निरीक्षकों का भी तबादला किया गया है, जिसमें कुछ को चौकी प्रभारी बनाया गया है तो कुछ लोगों को थाने से भी संबद्ध किया गया है।

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर जिले की कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए लगातार पुलिसकर्मियों इधर से उधर तैनात करने का कार्य किया जा रहा है, जिस के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक द्वारा 9 उप निरीक्षकों को इधर से उधर करने की कार्यवाही की गई है।

 आज हटाए गए 9 उप निरीक्षकों में देवेंद्र कुमार साहू को चौकी प्रभारी भूपौली पुलिस थाना अलीनगर से चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर थाना मुगलसराय, दिनेश चंद्र पांडे को थाना मुगलसराय से चौकी प्रभारी भूपोली थाना अलीनगर,  गंगाधर मौर्या को थाना मुगलसराय से चौकी प्रभारी ताराजीवनपुर थाना अलीनगर,  प्रेम नारायण सिंह को चौकी प्रभारी चंदासी थाना मुगलसराय से चौकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर, नीरज सिंह को थाना चंदौली से चौकी प्रभारी चंदासी थाना मुगलसराय, दिनेश चंद पटेल को थाना बबुरी से चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी थाना मुगलसराय, सत्य प्रकाश थाना अलीनगर से चौकी प्रभारी शिवाला थाना मुगलसराय, सुनील मिश्रा को थाना सैयदराजा से चौकी प्रभारी जफरपुरवा थाना अलीनगर व  अरविंद कुमार को थाना अलीनगर से थाना चंदौली में तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि कल भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा 41 उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया था।