किट के जरिए गणित व विज्ञान की पढ़ाई करेंगे विद्यार्थी
माध्यमिक विद्यालयों में पहली बार की गई यह व्यवस्था
दक्ष होंगे बच्चे, पोर्टेबल किट से पढ़ाई कर सकेंगे छात्र
दी जाएगी यूजर मैनुअल पुस्तिका
चंदौली जिले में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए यह खबर उपयोगी है। विज्ञान और गणित शिक्षण को बढ़ावा देने की कवायद की गई है। इसके लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों को पोर्टेबल किट दिया जाएगा। इसकी सहायता से विद्यार्थी इन विषयों की पढ़ाई कर सकेंगे। किट के साथ ही यूजर मैनुअल पुस्तिका दी जाएगी। शिक्षकों को किट में रखे उपकरणों के प्रयोग व शिक्षण कार्य विधि की जानकारी होगी। माध्यमिक स्कूलों में पहली बार किट से बच्चे इन विषयों में दक्ष होंगे। अभी तक बेसिक स्कूलों के बच्चे ही किट से इन विषयों को पढ़ाई करते रहे।
आपको बता दें कि जनपद के 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में करीब 16 हजार विद्यार्थी पंजीकृत है। गणित व विज्ञान विषय से शिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को माइक्रोस्केल किट की मदद से शिक्षित करते हुए निपुण बनाया जाएगा। प्रत्येक किट के साथ पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी सहायता से संबंधित विषय के शिक्षक शिक्षिकाएं किट में रखे उपकरणों का प्रयोग करने के विषय में जान सकेंगे। माध्यमिक विद्यालयों में एनसीईआरटी से तैयार पाठ्यक्रम लागू है।
बताते चलें कि विज्ञान वर्ग के मुख्य विषयों गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान को आसान बनाने के लिए गणित और विज्ञान की किट तैयार कराई गई है।
विज्ञानी नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
वर्तमान पाठ्यक्रम में गणित और विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा नित नए विज्ञानी नवाचार को बढ़ावा देने में यह पोर्टेबल किट काफी मददगार होगा। विज्ञान गणित किट से प्रायोगिक कार्य करने में सुविधा मिलेगी। इस किट में विज्ञान समझाने के सभी उपकरण शामिल है। इससे छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा।
किट की विशेषताएं विज्ञान व गणित किट पोर्टेबल होती है। किट का प्रयोग करने में प्रयोगशाला सामग्री वहुत कम खर्च होगी। शिक्षक पढ़ाते वक्त इसका प्रयोग आसानी से कर सकेंगे।
इस संबंध में प्रभारी डीआइओएस डा. राजेश यादव ने बताया कि राजकीय स्कूलों में किट की आपूर्ति करते हुए शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाया जाएगा। प्रत्येक किट के साथ उसकी यूजर मैनुअल पुस्तिका भी दी जाएगी। शीघ्र ही इनको उपलब्ध करा दिया जाएगा।