विशेष सचिव गौरव वर्मा ने किया चंदौली मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराज़गी
विशेष सचिव ने प्रधानाचार्य से की कॉलेज की उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा
मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य की धीमी गति पर जताई नाराजगी
कमियों की पहचान कर जल्द सुधार के निर्देश दिए गए
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव गौरव वर्मा ने जनपद का दौरा किया, जिसके अंतर्गत उन्होंने नियमताबाद क्षेत्र के कठौरी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इसके बाद वे चंदौली में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने भवनों की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में संचालित व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए उनकी कार्यप्रणाली की भी जांच की।
आपको बता दें कि विशेष सचिव गौरव वर्मा ने नौबतपुर में बने मेडिकल कॉलेज के मुख्य परिसर का निरीक्षण किया और वहां की संपूर्ण रूपरेखा का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और प्रगति की स्थिति को परखा। हॉस्पिटल निर्माण कार्य में हो रही देरी पर उन्होंने PWD के माध्यम से निर्माण कार्य देख रही संस्था को फटकार लगाई तथा जल्द से जल्द बिल्डिंग को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
गौरव वर्मा ने स्पष्ट किया कि मेडिकल कॉलेज को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए शासन द्वारा निर्देशित मंशा के अनुरूप निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि कमियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र दूर किया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि यह दौरा मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। साथ ही, कॉलेज में पाई गई खामियों को सुधारने के निर्देश भी प्रधानाचार्य को दिए गए हैं।
इस निरीक्षण के दौरान , अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।