यात्रियों के लिए खुशखबरी :  स्पेशल ट्रेनों क हुआ विस्तार, जानिए कौन सी ट्रेन कब तक चलेगी

पटना-पुरी एवं बरौनी-ग्वालियर के मध्य तथा पटना के रास्ते हावड़ा व आसनसोल तथा मालदा टाउन से खातीपुरा (जयपुर) के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है। 
 

इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

ट्रेनों का किया गया विस्तार

मालदा टाउन-हावड़ा-बरौनी-ग्वालियर जाने वालों के लिए सुविधा

चंदौली जिले में पटना-पुरी एवं बरौनी-ग्वालियर के मध्य तथा पटना के रास्ते हावड़ा व आसनसोल तथा मालदा टाउन से खातीपुरा (जयपुर) के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है। 

आपको बता दें कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना से पुरी, बरौनी से ग्वालियर के मध्य तथा पटना के रास्ते हावड़ा तथा आसनसोल व मालडा टाउन से खातीपुरा (जयपुर) के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इनके परिचालन अवधि में निम्नानुसार विस्तार किया जा रहा है:- 

1.    गाड़ी सं. 08439 पुरी-पटना स्पेशल अब 28.09.24 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलायी जायेगी । 


2.    गाड़ी सं. 08440 पटना-पुरी स्पेशल अब 29.09.24 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी । 


3.    गाड़ी सं. 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल अब 31.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को चलायी जायेगी । 


4.    गाड़ी सं. 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल अब 01.08.24 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को चलायी जायेगी । 

वही किउल-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन जिनकेे परिचालन अविध में भी विस्‍तार किया गया है    -


5.    गाड़ी सं. 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल अब 28.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी । 


6.    गाड़ी सं. 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल अब 30.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी । 


7.    गाड़ी सं. 03509 आसनसोल-खातीपुरा स्पेशल अब 30.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी । 


8.    गाड़ी सं. 03510 खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल अब 31.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलायी जायेगी । 


9.    गाड़ी सं. 03409 मालदा टाउन-खातीपुरा स्पेशल अब 25.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को चलायी जायेगी । 


10.    गाड़ी सं. 03410 खातीपुरा-मालदा टाउन स्पेशल अब 26.07.24 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी ।