स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे रेल मंडल में चलेगा स्वच्छता अभियान
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मियों को दिलाई स्वच्छता शपथ
इस साल की थीम है ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता'
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होंगे कई कार्यक्रम
चंदौली जिले में स्वच्छता तथा उसके प्रति जागरूकता के प्रसार को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे डीडीयू मंडल में स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम है 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता'।
अभियान के प्रथम दिन आज मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में रेल कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
स्वच्छता ही सेवा - 2024 के अंतर्गत पूरे मंडल में ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों, अन्य रेल परिसरों तथा रेल कार्यालय आदि में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, उद्घोषणा आदि माध्यमों से रेल यात्रियों, रेल कर्मियों सहित आम जन में परस्पर सहभागिता के साथ स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूकता का प्रसार किया जाएगा। आज प्रथम दिन मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत प्रतीकात्मक पौधारोपण भी किया गया।
स्वच्छता ही सेवा‘-2024 अभियान के दौरान प्रस्तावित गतिविधियां:
1. दिनांक 18 सितंबर को क्षेत्राधिकर के अंतर्गत रेलवे इकाइयों द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन रेलवे स्टेशनों, कॉलोनियों आदि स्थानों पर सुरक्षा पीपीई किट एवं अन्य उपकरणों का वितरण सुनिश्चित किया जाना है।
2. दिनांक 19 सितंबर को जन-जागरूकता अभियान को गति देने हेतु मैराथन, साइक्लोथॉन एवं वॉकथॉन का आयोजन किया जाना है।
3. दिनांक 20 सितंबर को विभिन्न प्रकार के खेल-कूद का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) स्पोर्ट्स लीग के द्वारा किया जाएगा जाना है।
4. दिनांक 21 सितंबर को पौधारोपण दिवस के अवसर पर रेल अधिगृहित भूमि पर रेलवे अधिकारी, कर्मचारी एवं आम जनता की भागीदारी में पौधारोपण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाना है।
5. दिनांक 22 सितंबर को रेल द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत् कचरे की मात्रा को कम करना, रचनात्मक तरीकों से चीजों का पुनः उपयोग करना और उपयोग की गई चीजों को अन्य दूसरे उत्पादों में बदलने के लिए डिजिटल माध्यम से अवगत कराया जाना है।
6. दिनांक 23 सितंबर को रेल में पुराने अथवा उपयोग में न आने वाले उत्पादों का पुनः रचनात्मक तरीके से नये एवं उपयोगी उत्पाद बनाकर, पुनर्चक्रित उत्पादों को प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु स्टेशनों एवं कार्यालयों में स्टॉल लगाए जाने हैं।
7. दिनांक 24 सितंबर को स्काउट एवं गाईड, एनजीओ, सीएसआर, ब्रह्म कुमारी संस्था, केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं रेल अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं स्वच्छता से होने वाले लाभ से अवगत कराया जाना है।
8. दिनांक 25 सितंबर को केन्द्रीय विद्यालय, राज्य स्तरीय विद्यालय एवं निजी विद्यालय के छा़त्र-छात्राओं को स्वच्छता के विषय पर कविता, लेखन, कविता एवं निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
9. दिनांक 26 सितंबर को स्वच्छ आहार दिवस के अवसर पर ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में मोबाइल कैटरिंग यूनिट, फूड स्टॉल, रेस्तरां तथा अन्य कैटरिंग सेवाओं की गुणवत्ता की जाँच की जाएगी एवं उनके गुणवत्ता में और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही पैंट्री कार का विशेष ध्यान देकर साफ-सफाई सुनिश्चित की जानी है।
10. दिनांक 27 सितंबर को रेल परिवार के द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम का स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
11. दिनांक 28 सितंबर को युवाओं में आपसी सहयोग एवं सहभागिता तथा स्टेशनों, ट्रेनों व सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाना है।
12. दिनांक 29 सितंबर को बेस किचेन/रेस्तरां/फूड स्टॉल/पैंट्री कार की सफाई दिवस के रूप में मनाया जाना है। इससे संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
13. दिनांक 30 सितंबर को विभिन्न रेलवे कार्यालयों, संस्थागत भवनों, रेलवे स्कूलों, रेलवे ट्रैक, स्टेशन एवं ट्रेन तथा रेलवे परिसर के अधीन जलीय क्षेत्र जैसे-नदी, झील, तालाब एवं नाले इत्यादि बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाना है।
14. दिनांक 01 अक्टूबर को स्वच्छता की जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला और स्वच्छ प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे के विभिन्न संस्थानों में किया जाना है।
15. दिनांक 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत उत्सव दिवस, स्थानीय हस्तियों की भागीदारी के साथ रेलवे परिसर और आसपास के इलाकों में संयुक्त श्रमदान, पीए सिस्टम के माध्यम से कोच को साफ-सुथरा रखने में यात्रियों का सहयोग के लिए आग्रह करना, रेलवे कॉलोनियों की स्वच्छता एवं रख-रखाव पर सेमिनार, बॉयो-टॉयलेट के उपयोग पर स्वच्छता जागरूकता अभियान, पंपलेट के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता शपथ एवं सफाई से संबंधित यात्रियों से लिया गया फीडबैक इत्यादि पहलुओं का आयोजन स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से संचालित किया जाना है।