जिले में जल्द शुरू होगी शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया, ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए होगी नई जगत तैनाती
सॉफ्टवेयर के माध्यम से होंगी शिक्षकों की पदोन्नति
ऑनलाइन होगा विद्यालय आवंटन
जानिए कब से शुरू होगी कार्रवाई
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं की पदोन्नति के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किए गए ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म के द्वारा ही सारी प्रक्रिया की जाएगी। विभाग द्वारा इस काम के लिए विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से ही प्रमोशन और ट्रांसफर होगा।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में छह जनवरी को विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नति की कार्रवाई नियम के अनुसार आनलाइन विद्यालय आवंटन एवं आदेश की कार्रवाई साफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी। सरकार द्वारा जारी की गई यह व्यवस्था पूर्णता या पारदर्शी है और सभी चीज नियमानुसार अपने आप होंगी।
उन्होंने बताया कि पदोन्नति के फलस्वरूप कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिका का विवरण मानव सम्पदा पोर्टल अपटेड किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से होगी जिससे की पदोन्नति और तबादले में पारदर्शिता बनी रहे और कोई इस पर सवाल ना उठा सके।