चंदौली में थाना समाधान दिवस पर सुनी गईं फरियादें, मौके पर निस्तारित हुए कई मामले
थाना समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी थानों पर संपन्न
SP आदित्य लांग्हे ने थाना धीना में सुनी समस्याएं
कुल 72 प्रार्थना पत्र प्राप्त
5 का मौके पर निस्तारण
चंदौली जिले के शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में जिले के सभी थानों पर आज दिनांक 13 सितंबर 2025 को “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने थाना धीना पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
थाना समाधान दिवस के दौरान जिले के सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल के थानों पर मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा थाना धीना, क्षेत्राधिकारी सदर थाना कंदवा, क्षेत्राधिकारी चकिया थाना चकिया, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर थाना मुगलसराय और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ थाना नौगढ़ पर मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीगण राजस्व टीम के साथ मौके पर मौजूद रहकर लोगों की शिकायतें सुनते रहे।
जनसुनवाई के दौरान आए शिकायतों और प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से सुना गया। जिन मामलों का निस्तारण संभव था, उन्हें मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। वहीं शेष प्रकरणों के लिए संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर जांच और समाधान के निर्देश दिए गए।
अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद और राजस्व से संबंधित पाई गईं। इन मामलों में राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर जांच कर रही है। थाना समाधान दिवस रजिस्टर में सभी शिकायतों को दर्ज कर संबंधित पक्षों के हस्ताक्षर भी कराए गए।
आंकड़ों के अनुसार आज कुल 72 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 65 राजस्व संबंधी और 7 पुलिस संबंधी प्रकरण थे। मौके पर 4 राजस्व और 1 पुलिस प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया। इस प्रकार कुल 67 मामले लंबित रह गए, जिनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।