कौन सुधारेगा इन व्यवस्थाओं को CMO साहब, आखिर कब तक परेशान होते रहेंगे मरीज
जिला अस्पताल में 2 साल पहले ही आ गई थी थायराइड जांच की मशीन
लेकिन आज तक नहीं आया केमिकल
न मिल सका किसी को इसका लाभ
वही नौगढ़ सीएचसी का एक्सरे मशीन एक महीने से पड़ा है खराब
चंदौली जिले के सरकारी अस्पतालों में जांच उपकरणों के खराब होने से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। मुख्यालय स्थित पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में पिछले दो वर्षों से थायराइड की जांच नहीं हो पा रही है। यहां थायराइड जांच की मशीन काम नहीं कर रही है।
आपको बता दें कि मशीन में जांच के काम आने वाला केमिकल न होने के कारण यहां जांच नहीं हो पा रही है। ऐसे में यहां से रोजाना 25 से तीस मरीजों को जांच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। इसी तरह नौगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले एक माह से एक्स रे नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मरीजों को जांच के लिए निजी जांच केंद्रों पर जाना पड़ रहा है। यहां उनका आर्थिक दोहन हो रहा है।
आप जानते ही है चंदौली स्थित पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में सुविधा तो बढ़ाई जा रही है, लेकिन उन सुविधाओं का लाभ मरीज को नहीं मिल पा रहा है। इसी कड़ी में दो वर्ष पहले थायराइड मशीन जिला अस्पताल के पैथोलॉजी में आ गई, लेकिन आज तक केमिकल के कारण उसका संचालन नहीं हो पाया। अस्पताल में प्रतिदिन पैथोलॉजी में 300 से 350 मरीजों के खून की जांच की जाती है। इसमें 25 से 30 मरीज थायराइड के आते हैं, लेकिन थायराइड मशीन होने के बाद भी जांच के लिए मरीज और तीमारदारों को बाहर जाना पड़ता है। इससे उन्हें आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है।
इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव का कहना है कि दो वर्ष पूर्व थायराइड की मशीन पैथोलॉजी में आ गई, लेकिन उसका संचालन आज भी नहीं हो रहा है। जिसके चलते मरीजों और तीमारदारों को परेशान होना पड़ता है।
इस संबंध में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि जिला अस्पताल के पैथोलॉजी में थायराइड मशीन है, लेकिन केमिकल ना होने के कारण जांच प्रभावित है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही थायराइड की भी जांच जिला अस्पताल में शुरू हो जाएगी।
दूसरी तरफ नौगढ़ तहसील मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक माह से एक्स रे मशीन खराब होने से मरीजों को एक्स-रे करवाने में कठिनाई हो रही है। मरीजों को एक्सरे कराने के लिए चकिया, सोनभद्र जाना पड़ता है।
क्षेत्र के कोठी घाट निवासी समई प्रसाद ने बताया कि उन्हें बाजू का एक्सरे करवाना था लेकिन उन्हें 25 किलोमीटर दूर मधुपुर में एक्स-रे करवाने जाना पड़ा। उन्हें कई गुना ज्यादा पैसे देने पड़े। सीएचसी में रोजाना डेढ़ सौ से अधिक की ओपीडी रहती है। इसके बावजूद सुविधाएं न मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं। वही बुधवार को अस्पताल आए राम ध्यान, रामदास, मुनव्वर हुसैन, राधेश्याम, आकाश, नसीम ने बताया कि अस्पताल में एक्स रे न होने से परेशान होना पड़ रहा है।
इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधेश पटेल ने कहा कि मशीन में कुछ खराबी के चलते एक्स रे नहीं हो पा रहा है। इसके लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।