विश्व पर्यटक दिवस पर लखनऊ से आ रहे पर्यटक,  DM साहब सबकी करेंगे अगवानी
 

इसी के क्रम में विश्व पर्यटक दिवस के अवसर पर लखनऊ से पर्यटकों के रूप में छात्रों की एक बस नौगढ़ वादियों को देखने के लिए आ रही है। जिनका स्वागत जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा नौगढ़ में किया जाएगा।
 

चंदौली को पर्यटन को बढ़ावा देने का प्लान

नौगढ़ के टूरिज्म के पटल पर लाने की तैयारी

लखनऊ से  आ रही टीम को देखने को मिलेगा सौन्दर्य का नजारा

चंदौली जिले में विश्व पर्यटक  दिवस के अवसर पर नौगढ़ के टूरिज्म की छवि को देखने के लिए लखनऊ से पर्यटक आ रहे हैं। इन पर्यटकों का बुधवार जिला अधिकारी नौगढ़ में  स्वागत  करेंगे।

बता दें कि नौगढ़ इलाके में योगी सरकार की इको टूरिज्म के विकास नीति को देखने के साथ-साथ  वादियों एवम  प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए लोग आया जाया करते हैं। धीरे-धीरे इस इलाके को और बेहतर बनाया जा रहा है। साथ ही इसे पर्यटन के मानचित्र पर इस जगह देने की कोशिश की जा रही है।
 चंदौली जिले का नौगढ़ क्षेत्र अनेक प्राकृतिक वॉटरफॉल, फाउंटेन, ऐतिहासिक रॉक पेंटिंग और प्राकृतिक सौंदर्य के खजाने से भरा पड़ा है। ये सभी स्थल पर्यटन के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। ये अनमोल खजाना जंगल में अभी तक गुम था।  इस सौंदर्य का लोग सही तरीके से आनंद नहीं ले पा रहे थे।

इसी के क्रम में विश्व पर्यटक दिवस के अवसर पर लखनऊ से पर्यटकों के रूप में छात्रों की एक बस नौगढ़ वादियों को देखने के लिए आ रही है। जिनका स्वागत जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा नौगढ़ में किया जाएगा।

वहीं जिला अधिकारी ने यह भी बताया कि  प्राकृतिक के रूप से  लगभग 200 फीट से गिरने वाला वॉटरफॉल के आसपास दुर्लभ प्रकृति ऐतिहासिक प्रागैतिहासिक शैल स्थल के साथ ही साथ औरवाटांड जलप्रपात के साथ ही साथ देवदरी, राजदारी व चंद्रकांता का नौगढ़ वाला किला भी दर्शनीय है। सभी को इसके साथ-साथ अन्य पर्यटक स्थलों को देखने का  मौका मिलेगा ।