कोहरे के कारण 20 से घंटे देरी से चल रही हैं ये ट्रेनें, यात्रा करने के पहले पढ़ लें ये खबर
​​​​​​​

 चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर कोहरे का असर ट्रेनों पर दिखाई दे रहा है। लगभग एक महीने से कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार काफी कम हो गई है।
 

फरक्का एक्सप्रेस व महाबोधि एक्सप्रेस का हाल बुरा

 राजधानी व गरीब रथ भी काफी लेट

जानिए दूरंतो व हमसफर एक्सप्रेस का हाल

 

 चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर कोहरे का असर ट्रेनों पर दिखाई दे रहा है। लगभग एक महीने से कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार काफी कम हो गई है। इस दौरान कई ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। बुधवार को भी फरक्का एक्सप्रेस 27 घंटे और महाबोधि एक्सप्रेस 23 घंटा देरी से चल रही थी। इसके अलावा राजधानी एक्सप्रेस सहित दो दर्जन ट्रेनों को काफी देर से अपने गंतव्य को रवाना किया गया, जिससे पूरे दिन रेल यात्री परेशान दिखे।

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर कोहरे के कारण डाउन महाबोधि 23 घंटा, हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस  22 घंटा, रांची गरीब रथ एक्सप्रेस 17 घंटा, सियालदह राजधानी 17 घंटा, हावड़ा राजधानी 16 घंटा, भुवनेश्वर राजधानी 15 घंटा, जनसाधारण एक्सप्रेस 15 घंटा, हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 घंटा, सियालदह दूरंतो 9 घंटा, हमसफर एक्सप्रेस 9 घंटा, फरक्का एक्सप्रेस 7 घंटा, दून एक्सप्रेस 3 घंटा, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 3 घंटा, पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटा देरी से चल रहीं थीं। 

वहीं अगर अप ट्रेनों की बात करें तो फरक्का एक्सप्रेस 27 घंटा महाबोधि एक्सप्रेस 18 घंटा, नीलांचल एक्सप्रेस 9 घंटे और विभूति एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है, जबकि अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 2 घंटे और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी 2 घंटे की देरी से अपने-अपने गंतव्य को रवाना हुई।