हेतमपुर किले का इतिहास जानने पहुंचे नए नवेले IAS अफसर,  देखा किले का विराट स्वरूप

मंगलवार को प्रशिक्षु अफसरों का एक दल धानापुर विकास खंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में तीन दिन के प्रवास के पहले दिन मंगलवार को मिर्जापुर गांव में विभिन्न  विकास योजनाओं को देखा।
 

प्रशिक्षु आईएएस अफसरों ने हेतमपुर किला का किया अवलोकन

स्थानीय लोगों से की बातचीत

जाना किले का ऐतिहासिक महत्व

चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में मंगलवार को आधा दर्जन आईएएस प्रशिक्षुओं का दल मिर्जापुर गांव में अधिकारियों के साथ पहुंचा। जिनका स्वागत ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने पूरे गाजे बाजे के साथ किया। आईएएस प्रशिक्षु दल की टीम विकास कार्यों के बारे में जानकारी लिया। आईएएस प्रशिक्षु का दल विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया।

आपको बता दें कि ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने बताया कि प्रशिक्षु अफसरों का दल गांव में भ्रमण कर वहां की भौतिक स्थिति का हाल जाना। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का हाल जानने के लिए जिले में 24 आईएएस अफसरों का दल भ्रमण कर रहा है। मंगलवार को प्रशिक्षु अफसरों का एक दल धानापुर विकास खंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में तीन दिन के प्रवास के पहले दिन मंगलवार को मिर्जापुर गांव में विभिन्न  विकास योजनाओं को देखा।

देखें विडियो - https://youtube.com/shorts/8ogN2RJUA_Q

बताते चलें कि बुधवार को ग्राम प्रधान राजेश सिंह के घर पर चाय पीते हुए गांव के विकास एवं किसानों की समस्याओं पर चर्चा किया।गांव में शंकर जी मंदिर,शहीद गांव में अमर शहीद इंटर कालेज, हेतमपुर किला सहित मिर्जापुर गांव में भ्रमण कर जानकारी हासिल किया गया।ब्रह्म बाबा अमृत सरोवर तालाब, भगत सिंह अमृत सरोवर तालाब, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जीयनपुर स्थित पीएचसी केंद्र की परख की। वही पीएम आवास योजना, स्वरोजगार, स्ट्रीट वेंडर, सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के बारे में जानकारी लिया।

इस दौरान मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार, थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह, एडीओ पंचायत राजेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी मिथिलेश सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।