आगे की ट्रक ने मारा ब्रेक तो पीछे से जा भिड़ा ट्रेलर, रेस्क्यू ऑपरेशन कर चालक की बचाई गयी जान
 

 चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर बीती देर रात वाराणसी से बिहार जाते समय ट्रेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर होने के कारण ट्रेलर का चालक केबिन में फंस गया
 

घंटों मशक्कत चला पुलिस की मदद से रेस्क्यू का काम

तब जाकर बची केबिन में फंसे चालक की जान

जानिए कैसे हो गयी दो गाड़ियों में टक्कर 

 

 चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर बीती देर रात वाराणसी से बिहार जाते समय ट्रेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर होने के कारण ट्रेलर का चालक केबिन में फंस गया, जिसे बचाने के लिए पुलिस को हाईवा व क्रेन लगाकर घंटों मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर चालक को लहूलुहान हालत में निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के बीती देर रात नेशनल हाईवे पर वाराणसी से बिहार जाते समय आगे जा रही ट्रक चालक द्वारा बीच रास्ते में ब्रेक मारने के कारण पीछे से आ रहा ट्रेलर इतना जोरदार टक्कर मार दिया कि ट्रेलर के केबिन में जौनपुर निवासी चालक संजय यादव बुरी तरह फंस गया। 

लोगों ने कहा कि दुर्घटना की तेज आवाज के कारण आसपास के लोग दौड़े, लेकिन चकनाचूर हुए केबिन में फंसे चालक को निकालने की कोई जुगत काम नहीं कर पाई। तत्काल सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हाईवे बचाव दल भी घटनास्थल पर पहुंच गया। तत्काल चालक को निकालने के लिए जहां क्रेन मंगाया गया, वहीं हाईवा भी मंगा कर लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को लहूलुहान हालत में केबिन से निकाला गया और फिर तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

 दुर्घटना होने के बाद हाइवे काफी देर तक जाम हो गया। चालक के निकालने के बाद क्रेन की मदद से वाहन को सड़क के किनारे खड़ा करके जाम को छुड़वाया गया। 

 इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती देर रात दो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई थी, जिसके कारण केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।