होली का जश्न मना रहे लोगों को नशे में चूर चालक ने रौदा, 2 की दर्दनाक मौत, 3 ट्रामा सेंटर रेफर
होली की खुशियां मातम में बदली
होली खेल रहे लोगों को कार से रौंदा
चौरहट इलाके में घटना के बाद गांव में तनाव
चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के चौरहट गांव के समीप साहूपूरी मोड पर होली के जश्न को मना रहे लोगों पर नशे में चूर कार चालक द्वारा रौद दिया गया है, जिससे एक बच्चे सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और तीन लोगों को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि मुगलसराय थाना क्षेत्र के चौरहट गांव के साहूपूरी मोड़ के पास आज होली का जश्न मनाने के लिए सड़क के किनारे ग्रामीण डीजे पर डांस कर रहे थे। तभी शराब के नशे में चूर कार चालक लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया, जिसमें एक बालक सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना के बाद बताया जा रहा है कि होली खेल रहे ग्रामीणों द्वारा गाड़ी में बैठे लोगों की पिटाई भी की गई। इस हादसे में कार चालक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज कराया जा रहा है।
तत्काल सूचना के बाद मुगलसराय कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को रामनगर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
तत्काल सूचना होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने सबको समझा बुझाकर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि कार का चालक बेहोश हालत में गाड़ी से निकाला गया और उसे भी इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।