चंदौली जैसे छोटे जिले में तैनात हैं दो-दो पुलिस अधीक्षक, जानिए कैसे करते हैं काम
 

अभी हाल ही में प्रमोट हुए और चंदौली जिले में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को भी आईपीएस बना दिया गया है।
 

आदित्य लांग्हे के अलावा जिले में एक और एसपी

जानिए कौन है दूसरा पुलिस अधीक्षक

कैसे तैनात किए गए हैं दो-दो एसपी

चंदौली जिले में इस समय दो पुलिस अधीक्षकों द्वारा जिले की जिम्मेदारी निभाने का कार्य किया जा रहा है। एक दूसरे की अनुपस्थिति में दोनों एसपी एक ही कुर्सी पर भी बैठते देखे जा रहे हैं। इसका नजारा आजकल चंदौली जनपद में ऐसा देखने को मिल रहा है।

आपको यह बात सुनकर काल्पनिक ही लग रही होगी कि चंदौली जिले में आखिर क्यों दो पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं और उनके द्वारा जिले की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किस तरह से काम किया जा रहा है।

आपको बता दें कि चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात आदित्य लांग्हे द्वारा चंदौली जिले की पुलिसिंग को सुचार रूप से चलने तथा कानून व्यवस्था को पालन करने के लिए अपने मातहत  अधिकारियों  एवं कर्मचारियों को निर्देश देने का कार्य नित्य किए जाते रहे हैं। इसके साथ ही साथ अभी हाल ही में प्रमोट हुए और चंदौली जिले में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को भी आईपीएस बना दिया गया है। प्रमोशन के बाद आईपीएस बनने के बाद उन्होंने अपने बोर्ड पर एसपी का नक्सल का पद लिखवा  दिया है।

वहीं यह भी देखने को मिलता कि आईपीएस अनिल कुमार यादव वैसे तो नक्सल क्षेत्र के कार्यों को देखने के लिए तैनात हैं, लेकिन जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के अनुपस्थिति में वरिष्ठ होने के नाते जिले की जनसुनवाई के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को बनाए रखने का कार्य बहुत ही निपुणता से करते रहते हैं।

यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही आईपीएस बने अनिल कुमार यादव का पोस्टिंग अन्यत्र होने वाली है। तब तक चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक नक्सल के रूप में जनपद में सेवा दे रहे हैं। वहीं यह भी कहा जा सकता है कि प्रमोशन के बाद पुलिस के आला अफसर इनका तबादला करना भूल गए हैं, जिससे चंदौली जैसे छोटे जिले में इस समय दो पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसर देखे जा रहे हैं, जिनके कंधे पर जनपद की कानून व्यवस्था के भार के साथ-साथ अशोक स्तंभ मौजूद है।