जान देने के लिए गंगा में कूद गयीं दो सगी बहनें, मल्लाहों ने बचा ली जान
आत्महत्या की नीयत से गंगा में कूदी दो सगी बहनें
रिया व पूजा ने गंगा में लगाया छलांग
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के गंगा रामघाट पर दो युवती ने छलांग लगा दी। इस नजारे को देख रहे मल्लाहओ द्वारा उन्हें बलुआ पुल के पास बचा लिया गया । पुलिस व लोगों के सहयोग से दोनों लड़कियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया भेज दिया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताते चलें कि किसी बात को लेकर बलुआ थाना क्षेत्र के रानेपुर( लोलपुर) गांव की रहने वाली दो सगी बहन जिनका काल्पनिक नाम रिया और पूजा है गंगा में छलांग लगा दी, लेकिन अभी तक कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है ।जबकि यह बताया जा रहा है कि पूजा बैंक में किसी पद पर कार्यरत भी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि यह दोनों सगी बहन हैं जोकि गंगा में छलांग लगा दी थी लेकिन मल्लाहओ की मदद से इन्हें बचा लिया गया है। अभी तक इनके द्वारा गंगा में व्हालंग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।