जिला मुख्यालय की 2 गैस एजेंसियों ने बनाया है उज्ज्वला के लाभार्थियों से 25 लाख वसूलने का प्लान
योगीजी देख लीजिए चंदौली जिले का हाल
जिला मुख्यालय पर हो रही है खुलेआम वसूली
मुफ्त मिलने वाले सिलेंडरों के लिए लिए जा रहे पैसे
DSO बोले- दोनों एजेंसियों पर होगी कार्रवाई
चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित गैस एजेंसियों के संचालकों के द्वारा उज्जवला गैस धारकों से निःशुल्क गैस दिलाने के बदले अलग अलग तरीके से मनमानी वसूली की जा रही है। वहीं लोग फ्री गैस पाने के चक्कर में गैस एजेंसी वालों की जेब भरने के लिए मजबूर हैं। हालांकि चंदौली समाचार पर खबर प्रकाशित होने के बाद आपूर्ति विभाग के अफसरों ने सरकार की निशुल्क योजना में पैसा वसूल करने वाली गैस एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों को दीपावली के त्योहार मनाने के लिए गैस सिलेंडर का निःशुल्क तोहफा दे रहे हैं। तो वहीं जिला मुख्यालय स्थित बिहारी गैस एजेंसी व जसुरी गैस एजेंसी द्वारा गरीबों से निःशुल्क गैस दिलाने के नाम पर मनमाने तरीके के पैसों की वसूली की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गरीब उज्जवला गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं ने बताया कि मॉनिटरिंग के नाम पर जसुरी गैस एजेंसी द्वारा 180 रुपए वसूला जा रहा है। पैसा वसूलने वाले व्यक्ति ने धड़ल्ले से अपना नाम गोविंद मिश्रा बताते हुए कहा कि मालिक के कहने पर हम लोगों के द्वारा हर एक ग्राहक से 180 रुपए ले रहे हैं। लेकिन जब उसे लगा कि उसका भांडा फूट गया है तो वह बहाने बनाकर वहां से खिसक लिया। यहां पर 8 हजार से अधिक उज्जवला गैस कनेक्शन के उपभोक्ता हैं। इसी हिसाब से हो रही वसूली का अंदाजा आप लगा लीजिए। लगभग 14 से 15 लाख रुपए वसूलने की योजना बना ली गयी है।
वहीं जिला मुख्यालय की एक और गैस एजेंसी में भी यह खेल जबरन पाइप बेंचकर किया जा रहा है। बिहारी गैस एजेंसी पर पहुंचे गरीब उपभोक्ताओ ने बताया कि यहां जबरजस्ती गैस की पाइप देकर 190 रुपए की वसूली की जा रही है । इस गैस एजेंसी पर छः हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। यहां भी 11 लाख से 12 लाख की वसूली करने का जुगाड़ बना लिया गया है।
इन दोनों जगहों पर होने वाली वसूली इसी बात से प्रमाणित हो जाती है क्योंकि इस पैसे की कोई रसीद नहीं दी जा रही है। ये सारा खेल जिला मुख्यालय पर हो रहा है और आपूर्ति विभाग के अफसर भी मौन हैं। इस खेल में विभाग की भी मिली भगत बताई जा रही है, क्योंकि उपभोक्ता ने कहा कि विभाग के अफसर उनकी शिकायतों को नहीं सुन रहे हैं।
कार्रवाई करने की बात बोले जिला आपूर्ति अधिकारी
इस संबंध में जब गैस एजेंसी संचालकों से बात हुई तो उन लोगों द्वारा इस मामले में इस मामले में तरह-तरह के बहाने बनाकर पल्ला झाड़ने की काम किया जा रहे हैं। जब इस संबंध में जब जिला आपूर्ति अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि संबंधित मामले में चंदौली समाचार के माध्यम से जानकारी हुई है, जिसमें गैस एजेंसी संचालकों पर इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।
हरपाल दास बोले- एक रुपया भी नहीं लेना है
एजेंसियों पर नियंत्रण रखने वाले अधिकारी हरपाल दास से बात हुयी तो उन्होंने यह बताया कि किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेना है और यदि एजेंसी ऐसा कोई शुल्क ले रही है, तो वह गलत कर रहे हैं। ऐसे एजेंसियो के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी गरीब से कोई भी अवैध तरीके से पैसा नहीं किया जाएगा। केवल उज्ज्वला उपभोक्ताओं को केवाईसी कराने का काम करना है, ताकि उनके खाते में पैसा जा सके और उन्हें दिवाली के मिलने वाले सिलेंडर के रूप में उपहार को नि:शुल्क दिया जा सके।
अब देखना है कि इस मामले को गैस एजेंसी संचालक कोई गंभीरता बरतते हैं या ऐसे ही गरीब जनता से वसूली करने की कोशिश की जाती रहती है। हालांकि जांच व कार्रवाई के नाम पर चंदौली जिले के अधिकारियों द्वारा अक्सर ऐसे ही ढुलमुल रवैयै को अपनाया जाता है। जिससे लगता है कि गैस एजेंसियों द्वारा गरीब जनता से की जाने वाली वसूली का एक बड़ा हिस्सा विभागीय लोग भी लेते हैं।