चंदौली पुलिस और बिहार के अफसरों के बीच मीटिंग के नाम पर खानापूर्ति, बहाने बनाने लगे अफसर
 

क्षेत्र अधिकारी  राजेश कुमार राय अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर कहा कि मामले से वह जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ शीर्ष अधिकारियों की बैठक होनी है, जिसके लिए रणनीति बनाई गई है।
 

दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों की थी मीटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 की बननी थी रणनीति

अन्तर्राज्यीय अपराधियों एवं तस्करों पर कसनी थी नकेल

बिहार राज्य के प्रशासनिक अफसर करते रहे इंतजार

चंदौली जिले के सैयदराजा थाने पर बॉर्डर के थानों सहित बिहार राज्य के दो उप जिलाधिकारी, दो सीडीपीओ तथा कई थाना प्रभारियों के साथ बैठक निर्धारित की गई थी, जिसमें सदर क्षेत्राधिकारी एवं सदर उपजिलाधिकारी को उपस्थित होना था, लेकिन बैठक के दौरान चंदौली जिले के कोई भी राजपत्रित अधिकारी इस बैठक में उपस्थित होने की जहमत नहीं उठायी और चुनाव को लेकर की गयी इस मीटिंग की खानापूर्ति करने की कोशिश की गयी। यहां केवल जिले के थानों के प्रभारी तथा चौकी प्रभारी के साथ बिहार के उपजिलाधिकारी व सीडीपीओ ने मीटिंग करके चुनावी तैयारियों व अन्य बातों की चर्चा की।

बता दें कि दिनांक 5 मई दिन रविवार को सैयदराजा थाना परिसर में यूपी व बिहार के पुलिस व अफसरों की एक बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें मौजूद अधिकारियों द्वारा चंदौली जिले के अधिकारियों का काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन जिले के क्षेत्राधिकारी तथा उपजिला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो पुलिस के थानेदारों ने औपचारिकताएं पूरी कीं।

बताया जा रहा है कि थाना सैयदराजा , थाना कन्दवा, थाना इलिया तथा रामपुर चौकी प्रभारी के रूप में बार्डर के थानों के पुलिस अफसर व बिहार राज्य के थाने भभुआ, मोहनिया, चांद के प्रशासनिक अधिकारियों एव पुलिस अधिकारियों द्वारा लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2024 के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बिहार राज्य के बार्डर के आस पास के क्रियाशील अपराधियों तथा तस्करों के विरुद्ध उनके विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान किन-किन जगहों पर चेक पोस्ट बनाए जाएंगे और कहां पर विशेश चेकिंग होगी। इसकी जानकारी  सामूहिक मीटिंग में साझा की गयी। इसके अलावा अपराधियों एवं तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु आपस में बातचीत कर आवश्यक रणनीति बनायी गयी।

मीटिंग में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों में सम्मिलित रहे-
1  विजय कुमार  एसडीएम भभुआ बिहार
2 राकेश कुमार सिंह एसडीएम मोहनिया बिहार
3 शिवशंकर कुमार एसडीपीओ भभुआ बिहार
4 दिलीप कुमार एसडीपीओ मोहनिया बिहार
5 आयुश अनन्त एआरओ बिहार
6.डीसीएलआर, भभुआ बिहार
7 राजीव रंजन सिंह प्रभारी निरीक्षक दुर्गावती बिहार
8 रामा कुमार  एडिशन एसएचओ चांद बिहार
9 मनोज कुमार सीआई चाँद बिहार
10 सत्यनारायण मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा चन्दौली
11 सलिल स्वरुप आदर्श प्रभारी निरीक्षक कन्दवा चन्दौली
12 हरिश्चन्द्र सरोज प्रभारी निरीक्षक इलिया चन्दौली
13 दीपक कुमार पाल चौकी प्रभारी रामपुर इलिया चन्दौली

इस संबंध में क्षेत्र अधिकारी  राजेश कुमार राय अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर कहा कि मामले से वह जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ शीर्ष अधिकारियों की बैठक होनी है, जिसके लिए रणनीति बनाई गई है। एक हफ्ते के अंदर एक और बैठक होगी, जिसकी तिथि अभी निश्चित नहीं है।

वही इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी  को इस संबंध में सूचना थी और बैठक पूर्व से ही निर्धारित थी। वे लोग किसी  जरूरी कार्य में व्यस्त होने के कारण नहीं पहुंच पाए, लेकिन बैठक सकुशल संपन्न हो गई। साथ ही सभी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा भी हुयी।