शिक्षकों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बांधी काली पट्टी, विरोध करते हुए किया कॉपियों का मूल्यांकन

जनपद चंदौली के मूल्यांकन केंद्र महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज पर अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षक बाह में काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य किया।
 
UP Board Copy checking

महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में शिक्षकों का शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली सहित 6 सूत्री मांगों को पूरा करने की अपील

काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने जताया विरोध

मूल्यांकन कार्य जारी रखकर करेंगे विरोध

चंदौली जिले के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में शिक्षकों द्वारा काली पट्टी बांधकर कॉपी मूल्यांकन करने का कार्य किया गया ,क्योंकि 6 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों की लड़ाई जारी है। जिसको लेकर सरकार को अपनी 6 सूत्री मांगों का याद दिलाने का कार्य किया और विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉपियों का मूल्यांकन किया गया।

बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जनपद चंदौली के मूल्यांकन केंद्र महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज पर अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षक बाह में काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य किया। सभी शिक्षक कर्मचारी एकजुट होकर विरोध प्रदर्शित किए।

UP Board Copy checking

वक्ताओं ने कहा कि सरकार के द्वारा हमारी जायज मांग को नहीं मानकर हमारे साथ नाइंसाफी कर रही। हमारी मांगे पुरानी पेंशन बहाली, चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षक की बहली, वित्तविहीन शिक्षकों को सेवा शर्त के साथ मानदेय, धारा 21,16,12,18 को बहाल करने, सहित पारिश्रमिक मूल्यांकन की दरों में वृद्धि, प्रदेश में हो रहा शिक्षकों का उत्पीड़न को बंद करने की जोरदार मांग को माना जाए।

इस अवसर पर शिक्षक नेता बृजेश सिंह ने कहा कि सरकार लगातार हमारी मांग की अनदेखी कर रही जिसके लिए हम सभी एकजुट होकर विरोध कर रहे। संयोजक सत्य मूर्ति ओझा ने कहा कि सरकार के समक्ष लगातार धरना प्रदर्शन के बावजूद तदर्थ शिक्षक भुखमरी के कगार पर है। उनके 20 से 25 वर्ष की सेवा के बाद भी सरकार द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा पक्ष में निर्णय कर के कार्यभार ग्रहण कर वेतन भुगतान का आदेश के बावजूद अधिकारियों के द्वारा नकारात्मक निर्णय से शिक्षक आहत है। कैशलैस चिकित्सा की सुविधा जो अत्यंत जरूरी है लागू नहीं किया जा रहा। हमारी मांग है सरकार से हमारी समस्याओं पर जो सरकार बार बार आश्वाशन देकर पूरा नहीं कर रही उसे तत्काल पूरा करे।

इस अवसर पर मूल्यांकन केंद्र पर सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कर रहे जो मूल्यांकन के अंतिम दिन तक चलेगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रजनीश, अभिषेक पांडेय, अरुण मौर्या, अजीत सिंह, दिलीप सोनकर, प्रदीप कुमार, राम प्रकाश सिंह, उमाकांत सिंह, बीरेंद्र सिंह, दुर्ग विजय सिंह, प्रमोद सिंह, लवकुश सिंह, संजीव सिंह, ऋचा मिश्रा, रामजी प्रसाद भैरव, राकेश सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रजनीश ने किया।