चंदौली जिले में शुरू हुआ बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन, पहले दिन 4284 कापियों की हुयी जांच
 

चंदौली जिले में बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के पहले दिन आवंटित दो लाख एक हजार में से करीब 25 हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई। 

 

  बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के पहले दिन दिखा उत्साह

सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा मूल्यांकन

3 केन्द्रों पर 493 शिक्षकों ने जांचीं कापियां

चंदौली जिले में बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के पहले दिन आवंटित दो लाख एक हजार में से करीब 25 हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई। 


आपको बता दें कि कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए है। शनिवार को पहले दिन सीसी कैमरे की निगरानी में महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज सदर, नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय और आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में 4284 कॉपियों की जांच की गई। मूल्यांकन के लिए 1100 के करीब परीक्षक व अन्य कर्मचारी तैनात किए है। पहले दिन 493 शिक्षक उपस्थित रहे। 


कॉपियों की जांच के लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज को 60 हजार, नगर पालिका इंटर कॉलेज को 57 हजार और आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज 84 हजार कॉपियां आवंटित की गई है। सुबह 10 बजे से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हुई शाम पांच बजे तक चली।

पहले दिन नगर पालिका इंटर कॉलेज में हिंदी, सामाजिक विज्ञान, उर्दू सहित करीब पांच विषयों की एक हजार 352 कॉपियों की जांच हुए। यहां कुल 400 के करीब शिक्षक तैनात है पह है पहले दिन 128 शिक्षकों ने कॉपियों का जांच करने पहुंचे।