पहले दिन ही 4409 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, नहीं पकड़े जा सके एक भी नकलची
सभी परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा
पुलिस व सचल दस्ते की निगरानी में परीक्षा
हाईस्कूल में अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
चंदौली जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष-2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा आज जनपद के निर्धारित समस्त 88 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हो गयीं। पहले दिन की परीक्षाएं सकुशल सम्पादित हुयीं। पहले दिन हाईस्कूल में 2626 और इंटर में 1783 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
बताया जा रहा है कि प्रथम पाली में प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक हाईस्कूल के हिन्दी में पंजीकृत 30792 परीक्षार्थियों में से केवल 28167 परीक्षा देने के लिए आए, जबकि 2625 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2:00 बजे से 5:15 बजे तक चली, जिसमें हाईस्कूल के वाणिज्य विषय में पंजीकृत 17 परीक्षार्थियों में से 16 उपस्थित और 1 अनुपस्थित पाया गया।
इसके अलावा इण्टरमीडिएट की हिन्दी/साहित्यिक हिन्दी विषय की परीक्षा में पंजीकृत 23692 परीक्षार्थियों में 21909 परीक्षार्थी उपस्थिति रहे जबकि 1783 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
पहले दिन की परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी अभय पांडेय एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा नियुक्त 5 जोनल मजिस्ट्रेट,11 सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा तथा गठित 5 सचल दल द्वारा संबंधित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। पहले दिन कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।