परीक्षार्थियों के लिए बारिश बनी मुसीबत, भींगते हुए केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी
नकलविहीन परीक्षा की पूरी तैयारी
आज से शुरू हो गयी बोर्ड की परीक्षा
जनपद में कुल 65 हजार 697 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
चंदौली जनपद में आज से यूपी बोर्ड की हाई स्कूल इंटर की परीक्षा प्रारंभ हो गई है। बीती रात से ही रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण परीक्षा सेंटरों पर परीक्षार्थियों को पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्र भीगते हुए बाइक और अन्य साधनों से परीक्षा केदो पर पहुंचे है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद में कुल 65 697 हाई स्कूल एवं इंटर के छात्र परीक्षा देंगे। इसके लिए जनपद में कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करने के लिए प्रत्येक कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के निगरानी कक्ष से किया जाएगा। नकल विहीन परीक्षा के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। वहीं सभी केंद्रों पर 88 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।
शिक्षा विभाग से पंच सचल दस्ता भी नकल करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए तैयार किए गए हैं, जो विभिन्न केन्द्रों पर जाकर औचक निरीक्षण करेगा। परीक्षा में विघ्न पहुंचाने वालों के खिलाफ शस्त्र बालों की दो टीम भी तैनात की गई है। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग भी की जा रही है, ताकि कोई परीक्षार्थी नकल सामग्री लेकर परीक्षा केन्द्र में न प्रवेश कर सके।
इसके अतिरिक्त शासनादेश के क्रम में प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर रखे गये स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों की चौबीस घण्टे सुरक्षा हेतु पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्रों की रात्रि निगरानी हेतु अधिकारी नियुक्त किये गये हैं एवं विभाग की ओर से भी रात्रि भ्रमण हेतु टीम गठित की गयी है। सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के प्रधानाचार्य ही केन्द्र व्यवस्थापक व 88 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से नियुक्त किये जा चुके हैं।