UP Board के परीक्षार्थियों का इंतजार का समय हुआ खत्म, यहां क्लिक करके देख सकते हैं रिजल्ट
 

वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 25 अप्रैल 2023 को अपराह्न 1.30 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जायेगा।
 

25 अप्रैल को आ रहा है रिजल्ट

यहां दिखेगा सबसे पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट

क्लिक करके देखें लिंक

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के परीक्षार्थियों के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि कार्यालय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के द्वारा अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में रिजल्ट घोषित करने का डेट जारी कर दिया गया है।

बताते चलें कि विज्ञप्ति में लिखा गया है कि वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 25 अप्रैल 2023 को अपराह्न 1.30 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जायेगा।

परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ तथा एनआईसी की वेबसाइट https://upresults.nic.in/ पर देखा जा सकता है।

 

इस साल बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए कुल 58.85 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। बोर्ड से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं में कुल 31,16, 487 और 27,69,258 छात्रों ने पंजीकरण कराया।