आ गया योगी सरकार का नया फरमान, अब नये टाइम-टेबल से होगी इंटर कॉलेजों में पढ़ाई
220 दिनों की पढ़ाई है अनिवार्य
हर घंटा 40 मिनट का करने का आदेश
लंच व प्रार्थना सभा का टाइम भी तय
यहां पढ़ लीजिए पूरा शासनादेश
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य की अवधि निर्धारण करने के लिए उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 में परिवर्तन किया है। अब विद्यालयों में चलने वाले सभी कक्षाएं एक समान समय के अनुरूप चलेंगी तथा एक शैक्षणिक सत्र में काम से कम 220 कार्य दिवसों की पढ़ाई अनिवार्य कर दी गयी है।
उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम के अनुसार प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे की पढ़ाई होगी। इसके अलावा विद्यालय में प्रार्थना सभा और रेसेस को शामिल करके कम से कम 6 घंटे विद्यालय खुलेंगे और विद्यालय में हर क्लास कम से कम 40 मिनट की होगी।
प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उमेश चंद्र द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सभी इंटर कॉलेज प्रातः 7:30 से लेकर खुलेंगे। इस दौरान सुबह 15 मिनट की प्रार्थना सभा होगी तथा 10 बजकर 25 मिनट पर 25 मिनट का लंच ब्रेक होगा।
इसके अलावा 1 अक्टूबर से लेकर 31 मार्च तक सभी कॉलेज 9:30 बजे दिन में खुलेंगे और 3:30 बजे तक पढ़ाई होगी। इस दौरान सुबह 15 मिनट के प्रार्थना सभा तथा दोपहर में 12:25 पर 25 मिनट का लंच ब्रेक होगा। इसके बाद 12.50 से दूसरे सत्र की कक्षाएं चलेंगी।