यूपी पुलिस भर्ती : पांचवें दिन की परीक्षा में 4365 परीक्षार्थी रहे उपस्थित, 1787 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा
जिले में 35760 परीक्षार्थियों की परीक्षा हुई संपन्न
14399 परीक्षार्थी पाए गए अनुपस्थित
जिले में परीक्षा सकुशल संपन्न
चंदौली जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के पांचवे व अंतिम दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं सम्पन्न हुई। जिले में बनाए गए 10 केंद्रों में अब तक 35670 परीक्षार्थियों की परीक्षा चंदौली जिले में कराई गई । जिसमें लगभग 50 से 55% परीक्षार्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 35 से 40% महिला कैंडिडेट द्वारा परीक्षा दी गई।
बता दें कि चंदौली जिले में पुलिस परीक्षा के अंतिम दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसमें जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें केंद्र व्यवस्थापक, जोनल मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रभारी के साथ-साथ अन्य सहयोगी दलों के माध्यम से परीक्षा संपन्न कराई गई।
आपको बता दें कि अब तक चार दिन की 10 पालियो में कुल 35760 परीक्षार्थियों में से कुल 21361 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। तथा 14399 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जिसके अनुसार पांचवे दिन के प्रथम पाली में 3576 परीक्षार्थियों की परीक्षा में 2192 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी जबकि 1384 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाएंगे। इसके साथ ही साथ दूसरी पाली की परीक्षा में 3576 परीक्षार्थियों में से 2173 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित पाए गए और 1403 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
जिसमें केंद्रवार आंकड़ा कुछ इस प्रकार है -
प्रथम पाली में -
महेंद्र पॉलिटेक्निक केंद्र पर 192 परीक्षार्थियों में से 120 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए और 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे ।
वही जी जी आई सी सैयदराजा में 192 परीक्षार्थियों में से 130 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 62 अनुपस्थित पाए गए।
गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदरपुर में 384 परीक्षार्थियों में से 231परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए तथा 153 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।
महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में 480 परीक्षार्थियों में से 296 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए जबकि 184परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।
सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में 600 परीक्षार्थियों में से 360 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए जब की 240परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।
वहीं पंडित कमलापति त्रिपाठी पीजी कॉलेज में 240 परीक्षार्थियों में से149 उपस्थित पाए गए तथा 91 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।
राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में 192 परीक्षार्थियों में से 126 परीक्षा थी उपस्थित पाए गए जबकि 66 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं सकलडियां इंटर कॉलेज में 480 परीक्षार्थियों में से 277 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 203 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
सकलडीहा पीजी कॉलेज में 384 परीक्षार्थियों में से 236 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 144 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
दसवें परीक्षा केंद्र जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में 432 परीक्षार्थियों में से 267 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए वहीं 165 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।
आंकड़े के अनुसार 3576 परीक्षार्थियों में से 2192 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1384 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
इस प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा में 10 केंद्रों पर आंकड़ा कुछ इस प्रकार रहा -
चंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में आवंटित 192 परीक्षार्थियों में से 114 परीक्षार्थी उसे उपस्थित रहे तथा 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
वहीं जीजीआईसी सैयदराजा में 192 परीक्षार्थियों में से 110 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 82 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
इसके साथ ही साथ गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदरपुर में 384 परीक्षार्थियों में से 237परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 147 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।
महेंद्र पॉलिटेक्निक इंटर कॉलेज में 480 परीक्षार्थियों में से 294 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 186 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
इसके अलावा सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में 600 परीक्षार्थियों के स्थान पर 401 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 199 अनुपस्थित पाए गए।
पंडित कमलापति पीजी कॉलेज में 240 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी जिसमें 139 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 101 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में 192 परीक्षार्थी की परीक्षा होनी थी जिसमें 103 परीक्षार्थी उपस्थित थे और 89 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
सकलडीहा इंटर कॉलेज में कुल 480 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी जिसमें 284परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 196 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
सकलडीहा पीजी कॉलेज में 384 परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी जिसमें 226परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
इसके साथ ही दसे परीक्षा केंद्र जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में 432 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी जिसमें 265 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए तथा 167 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे ।
जिसमें कल 3576 परीक्षार्थियों में 2173 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए तथा 1403 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । वही शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस परीक्षा संपन्न हुई।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि दसों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से अंतिम दिन की परीक्षा संपन्न हो गई है । एक छात्रा के पकड़े जाने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस बोर्ड को दे दी गई है, तथा विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।
वही आपको बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा में अब देखने को मिल रहा है कि महिलाओं की संख्या इसमें ज्यादा दिखाई दे रही है जबकि अनुपस्थित छात्रों में पुरुष वर्ग के छात्र अधिक अनुपस्थित हैं। वही एक छात्र द्वारा गलत तरीके से परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे पुलिस द्वारा दबोचा गया और विधिक कार्यवाही भी की गई। इसके साथ ही साथ इसकी जानकारी पुलिस भर्ती बोर्ड को दे दी गई है। जिले शांतिपूर्ण तरीके से पूरी परीक्षा को संपन्न कर दी गई ।